ETV Bharat / state

राशन वितरण में अनियमितता: वेट मशीन से बाट और पत्थर तौलकर पर्ची निकाल रहे पीडीएस दुकानदार - Jharkhand news

सिमडेगा में राशन वितरण में अनियमितता का मामला सामने आया (irregularities in ration distribution) है. कुरडेग प्रखंड के विभिन्न गांवों में पीडीएस दुकानदार के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किया. डीलर्स यहां वेट मशीन से लोहे के बाट और पत्थर तौलकर लोगों को पर्ची दे रहे हैं. शिकायत के बाद प्रशासन की मौजूदगी में राशन का वितरण कराया गया.

PDS dealers taking irregularities in ration distribution in Simdega
सिमडेगा
author img

By

Published : Sep 17, 2022, 1:27 PM IST

Updated : Sep 18, 2022, 9:37 AM IST

सिमडेगा: जिला में कुरडेग प्रखंड के विभिन्न गांवों में पीडीएस दुकानदारों के खिलाफ निर्धारित राशन से कम राशन देने का मामला आए दिन सामने आ रहा है. वैसे यह मामला सिमडेगा जिला के लिए कोई नई बात नहीं है. विभिन्न प्रखंडों में भी तौल मशीन पर बाट और पत्थर रखकर पर्ची देकर कम राशन दिए जाने का मामला सामने आया (irregularities in ration distribution) है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद में PDS दुकान के सामने राशन कार्डधारियों का प्रदर्शन, दुकानदार पर लगाया अनाज घोटाला का आरोप


शनिवार को कुटमाकच्छार में डीलर द्वारा प्रति कार्डधारी को 2 किलोग्राम राशन की कटौती करने के विरोध में कार्डधारियों ने राशन दुकान के बाहर कुटमाकच्छार मुख्य पथ को जाम कर (PDS dealers taking irregularities) दिया. इस मामले पर मुखिया रजनी कुजूर ने बताया कि कार्डधारियों के अनुसार प्रति कार्ड 2 किलोग्राम राशन की कटौती करने के विरोध में सड़क जाम किया गया. मामले की सूचना मिलते ही अंचल अधिकारी कृष्ण मुरारी तिर्की मौके पर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने कार्डधारियों से बात कर जाम हटावाया और राशन भी पूरा-पूरा बिना कटौती के दिया गया. वहीं शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस प्रशासन भी मौजूद रही.

पूनम कच्छप, जिला आपूर्ति पदाधिकारी


सिर्फ यहीं नहीं दर्रीडीह गांव में संचालित पीडीएस दुकानदार भी राशन के बदले लोहे का बाट और पत्थर वेट मशीन में वजन कर पर्ची निकाल रहा था. इसमें भी लाभुकों के बीच असंतोष है जबकि सरकार द्वारा वेट मशीन को बायोमेट्रिक्स मशीन से कनेक्ट कर दिया गया है. जिससे लाभुकों को कम राशन मिलने की गुंजाइश नहीं रहे. फिर भी दुकानदार राशन कटौती का तरीका ढूंढकर गरीबों का राशन निगल रहे हैं.

राशन दुकान में वितरण के लिए अंचलधिकारी और पुलिस प्रशासन को जाकर लाभुकों के बीच राशन बंटवाना अच्छी बात है. शांति व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन की मौजूदगी राशन कार्डधारियों के लिए शुभ संकेत है. जिससे कार्डधारियों को पूरा राशन मिल सके. लेकिन सरकारी तंत्र और व्यवस्था पर सवालिया निशान भी है. क्योंकि आखिर इतनी सख्ती के बावजूद पीडीएस डीलर्स द्वारा कम राशन लेने का मामला थमने का नाम नहीं हो रहा (PDS dealers taking irregularities) है.

सिमडेगा: जिला में कुरडेग प्रखंड के विभिन्न गांवों में पीडीएस दुकानदारों के खिलाफ निर्धारित राशन से कम राशन देने का मामला आए दिन सामने आ रहा है. वैसे यह मामला सिमडेगा जिला के लिए कोई नई बात नहीं है. विभिन्न प्रखंडों में भी तौल मशीन पर बाट और पत्थर रखकर पर्ची देकर कम राशन दिए जाने का मामला सामने आया (irregularities in ration distribution) है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद में PDS दुकान के सामने राशन कार्डधारियों का प्रदर्शन, दुकानदार पर लगाया अनाज घोटाला का आरोप


शनिवार को कुटमाकच्छार में डीलर द्वारा प्रति कार्डधारी को 2 किलोग्राम राशन की कटौती करने के विरोध में कार्डधारियों ने राशन दुकान के बाहर कुटमाकच्छार मुख्य पथ को जाम कर (PDS dealers taking irregularities) दिया. इस मामले पर मुखिया रजनी कुजूर ने बताया कि कार्डधारियों के अनुसार प्रति कार्ड 2 किलोग्राम राशन की कटौती करने के विरोध में सड़क जाम किया गया. मामले की सूचना मिलते ही अंचल अधिकारी कृष्ण मुरारी तिर्की मौके पर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने कार्डधारियों से बात कर जाम हटावाया और राशन भी पूरा-पूरा बिना कटौती के दिया गया. वहीं शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस प्रशासन भी मौजूद रही.

पूनम कच्छप, जिला आपूर्ति पदाधिकारी


सिर्फ यहीं नहीं दर्रीडीह गांव में संचालित पीडीएस दुकानदार भी राशन के बदले लोहे का बाट और पत्थर वेट मशीन में वजन कर पर्ची निकाल रहा था. इसमें भी लाभुकों के बीच असंतोष है जबकि सरकार द्वारा वेट मशीन को बायोमेट्रिक्स मशीन से कनेक्ट कर दिया गया है. जिससे लाभुकों को कम राशन मिलने की गुंजाइश नहीं रहे. फिर भी दुकानदार राशन कटौती का तरीका ढूंढकर गरीबों का राशन निगल रहे हैं.

राशन दुकान में वितरण के लिए अंचलधिकारी और पुलिस प्रशासन को जाकर लाभुकों के बीच राशन बंटवाना अच्छी बात है. शांति व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन की मौजूदगी राशन कार्डधारियों के लिए शुभ संकेत है. जिससे कार्डधारियों को पूरा राशन मिल सके. लेकिन सरकारी तंत्र और व्यवस्था पर सवालिया निशान भी है. क्योंकि आखिर इतनी सख्ती के बावजूद पीडीएस डीलर्स द्वारा कम राशन लेने का मामला थमने का नाम नहीं हो रहा (PDS dealers taking irregularities) है.

Last Updated : Sep 18, 2022, 9:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.