ETV Bharat / state

कैश कांड का संबंध सरकार गिराने से नहीं, बल्कि सरकार बचाने से है: नमन विक्सल कोंगाड़ी - झारखंड न्यूज अपडेट

कांग्रेस विधायक कैश कांड में फंसे कोलेबिरा विधायक शनिवार को करीब 100 दिन के बाद अपने क्षेत्र की जनता के पास पहुंचे. सिमडेगा में कांग्रेस विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी का कार्यकर्ताओं ने स्वागत (MLA Naman Vixal Kongadi in Simdega) किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कैश कांड वाली घटना का संबंध सरकार गिराने से नहीं, बल्कि सरकार बचाने से है.

party workers welcomed Congress MLA Naman Vixal Kongadi in Simdega
सिमडेगा
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 2:15 PM IST

सिमडेगा: कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी शनिवार को सिमडेगा पहुंचे (party workers welcomed Congress MLA). उनके आगमन पर कोलेबिरा के अघरमा चौक के पास समर्थकों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया. सैकड़ों की संख्या में मौजूद समर्थकों ने विधायक के समर्थन में जमकर नारे लगाए. इसके बाद विधायक ने झारखंड के जन नायक तेलंगा खड़िया, भगवान बिरसा मुंडा और रण बहादुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और अपने समर्थकों को संबोधित किया.

इसे भी पढ़ें- 'कैश कांड में फंसे विधायकों के साथ हुई ज्यादती, तो लगा देंगे झारखंड में आग'

कैश कांड में फंसे कोलेबिरा विधायक (congress mla cash scandal) शनिवार को लगभग 100 दिन के बाद अपनी क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचे. कैश कांड के कारण विधायक अपने समर्थकों और क्षेत्र की जनता से लंबे समय तक दूर रहे. ऐसे में खुद को सही साबित करना और अपनी उसी पहचान को बरकरार रखना उनके लिए बड़ी चुनौती है. क्योंकि कैश कांड में फंसने के बाद कोलेबिरा विधायक के विरोधी उन पर काफी हमलावर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

सिमडेगा में कांग्रेस विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी का कार्यकर्ताओं की ओर से जोरदार तरीके से स्वागत किया गया. कोलेबिरा विधायक ने मीडिया के सवालों पर कहा कि गलत जानकारी देकर लोगों को और मीडिया को गुमराह किया गया था‌. कैश कांड वाली घटना का संबंध सरकार गिराने से नहीं बल्कि सरकार बचाने से है. इस घटना के कारण ही झारखंड की सरकार बच पाई है, आने वाले समय में इस कांड के पीछे के साजिशकर्ताओं का पर्दाफाश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब वो मुश्किल में थे तब क्षेत्र की जनता ने उनका भरपूर सहयोग किया है और आने वाले समय में भी उन्हें उम्मीद है कि जनता उनका ऐसे ही साथ देगी.

सिमडेगा: कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी शनिवार को सिमडेगा पहुंचे (party workers welcomed Congress MLA). उनके आगमन पर कोलेबिरा के अघरमा चौक के पास समर्थकों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया. सैकड़ों की संख्या में मौजूद समर्थकों ने विधायक के समर्थन में जमकर नारे लगाए. इसके बाद विधायक ने झारखंड के जन नायक तेलंगा खड़िया, भगवान बिरसा मुंडा और रण बहादुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और अपने समर्थकों को संबोधित किया.

इसे भी पढ़ें- 'कैश कांड में फंसे विधायकों के साथ हुई ज्यादती, तो लगा देंगे झारखंड में आग'

कैश कांड में फंसे कोलेबिरा विधायक (congress mla cash scandal) शनिवार को लगभग 100 दिन के बाद अपनी क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचे. कैश कांड के कारण विधायक अपने समर्थकों और क्षेत्र की जनता से लंबे समय तक दूर रहे. ऐसे में खुद को सही साबित करना और अपनी उसी पहचान को बरकरार रखना उनके लिए बड़ी चुनौती है. क्योंकि कैश कांड में फंसने के बाद कोलेबिरा विधायक के विरोधी उन पर काफी हमलावर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

सिमडेगा में कांग्रेस विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी का कार्यकर्ताओं की ओर से जोरदार तरीके से स्वागत किया गया. कोलेबिरा विधायक ने मीडिया के सवालों पर कहा कि गलत जानकारी देकर लोगों को और मीडिया को गुमराह किया गया था‌. कैश कांड वाली घटना का संबंध सरकार गिराने से नहीं बल्कि सरकार बचाने से है. इस घटना के कारण ही झारखंड की सरकार बच पाई है, आने वाले समय में इस कांड के पीछे के साजिशकर्ताओं का पर्दाफाश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब वो मुश्किल में थे तब क्षेत्र की जनता ने उनका भरपूर सहयोग किया है और आने वाले समय में भी उन्हें उम्मीद है कि जनता उनका ऐसे ही साथ देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.