सिमडेगा: बानो प्रखंड के हुरदा लैंपस गोदाम में बेतरतीब तरीके से धान की रखरखाव के कारण अनाज लोगों के पांव तले दबकर बर्बाद हो रहे हैं. फटे बोरे के कारण चूहों का आहार बन रहे हैं.
किसानों को परेशानी
बता दें कि गोदाम भरा होने के कारण पिछले कुछ दिनों से धान बेचने आए किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है. जिससे किसानों को काफी परेशानी हो रही है. ऐसी परिस्थिति गोदाम से धान का उठाव नहीं होने के कारण हुई है.
ये भी पढ़ें- झारखंड कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी के बिगड़े बोल, BJP विधायक के बारे में कही ये बात
अनाज हो रहे बर्बाद
नियमित रूप से यदि धान का उठाव किया जाए तो न ही फसल बर्बाद होगी और न ही किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ेगा. जहां सरकार एक ओर किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर प्रयासरत है, वहीं कुछ लोगों की लापरवाही के कारण मेहनत मजदूरी कर किसानों के उपजाए गए अनाज बर्बाद होते दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- BJP के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की औपचारिक रूप से की गई ताजपोशी, दिग्गज नेताओं का रहा जुटान
दिए गए आदेश
इस संबंध में अपर समाहर्ता सह प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिन्हा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि परिवहन अभिकर्ता की ओर से उठाव नहीं किए जाने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. वहीं उन्होंने बताया कि फटे हुए पैकेट को बदलने के लिए कहा गया है और दो गाड़ियां गोदाम में धान उठाव के लिए लगाई गई है.