सिमडेगा: जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चियारीकानी गांव में विंदेश्वर सिंह उर्फ विंदे नामक व्यक्ति की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें:- सिमडेगा: PLFI के नाम पर रंगदारी मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार, 60 हजार की थी मांग
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार विंदे अपनी पत्नी के साथ घर पर सोया था. इसी दौरान रात में दो तीन लोग उसके घर पर पंहुच कर दरवाजा खटखटाने लगे. तब विंदे अपनी पत्नी के साथ बाहर आया. उन्होंने अपनी पत्नी को घर पर सोने को कहा और उनके साथ चला गया. कुछ देर में परिजनों ने गोली की आवाज सुनी. डर से रात में कोई बाहर नहीं आया. शुक्रवार सुबर जब परिजन बाहर आए तो घर से कुछ दूरी पर विंदे का खून से लथपथ शव मिला, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजकपूर सेठ दलबल के साथ मौके पर पंहुचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विंदे पूर्व में भी जेल जा चुका है.