सिमडेगा: बानो थाना क्षेत्र के बानो-कनरवां स्टेशन के बीच ट्रेन से एक वृद्ध यात्री गिर गया. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे अन्य यात्रियों ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं इसकी जानकारी रेलवे गैंग मैन को दी गई है.
ये भी पढ़ें- दारोगा की दबंगई: शिकायत लेकर थाने पहुंचा व्यवसायी, दारोगा ने शुरू कर दी पिटाई
मिली जानकारी के अनुसार राउरकेला से रांची जाने वाली किसी एक्सप्रेस से अज्ञात वृद्ध ट्रेन से गिर पड़ा. घायल को राहगीरों ने देखा और अविलंब इसकी सूचना 108 एंबुलेंस सेवा को दी. रेलवे के गैंगमैन आदि के सहयोग से घायल को सीएचसी बानो में इलाज के लिए लाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के पश्चात बेहतर इलाज हेतू सदर अस्पताल सिमडेगा भेज दिया गया. अज्ञात वृद्ध के सिर और पैर में गम्भीर चोटें लगी है. फिलहाल वृद्ध की पहचना नहीं की जा सकी है.