सिमडेगा: जिले में एक बार फिर एक प्रवासी मजदूर में कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया है. मजदूर की उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है, जो ठेठईटांगर प्रखंड के कोरोमियां पहानटोली का निवासी है. प्रवासी मजदूर की सैंपल जांच रिपोर्ट अहमदाबाद से आई है.
क्वॉरेंटाइन सेंटर को सेनेटाइज करने की व्यवस्था
इस मजदूर का सैंपल बीते 22 मई को अहमदाबाद में लिया गया था. जिसके बाद 25 मई को वह अपने 12 साथियों के साथ गृह जिला सिमडेगा के लिए निकल पड़ा. ये सभी 27 मई को सिमडेगा जिला मुख्यालय पहुंचे थे. 28 मई की रात प्रशासन ने इन सभी को ठेठईटांगर के ब्लॉक क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा दिया. कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से पूरे क्वॉरेंटाइन सेंटर को सील कर दिया गया है और वहां से संक्रमित को तत्काल क्वॉरेंटाइन सेंटर से रिसीव करके कोविड-19 हॉस्पिटल बीरू शांति भवन में शिफ्ट किया गया है. साथ ही प्रशासन की ओर से पूरे क्वॉरेंटाइन सेंटर को सेनेटाइज करने की व्यवस्था की जा रही है.
ये भी पढ़ें-पलामूः महिला ने 3 बच्चों को दिया जन्म, सभी स्वस्थ्य
50 लोगों का लिया गया सैंपल
इधर, सिविल सर्जन प्रमोद कुमार सिन्हा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ठेठईटांगर क्वॉरेंटाइन को सेनेटाइज करते हुए सभी एहतियातन कदम उठाये जाएंगे. जिले में कोरोना संक्रमण का मामला बढ़कर 11 तक पहुंच गया है. बता दें कि पहला मामला 14 अप्रैल को सामने आया था. जिसके बाद एक के बाद एक मामले बढ़ते गए. हालांकि दो लोग अभी तक कोरोना संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं. वर्तमान में कुल 9 केस एक्टिव हैं. ठेठईटांगर के क्वॉरेंटाइन सेंटर में आए प्रवासी मजदूरों का सैंपल लिया जा रहा है. पिछले दिनों लगभग 50 लोगों का सैंपल लिया गया था, जबकि 75 अन्य लोगों का सैंपल लेना अभी बाकी है.