सिमडेगा: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने पीएलएफआई संगठन के कुख्यात नक्सली कपिल प्रधान को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक लोडेड देसी कट्टा सहित तीन कारतूस बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें: सिमडेगा: पुलिस ने दो बाल तस्करों को किया गिरफ्तार, दो नाबालिक लड़कियों का रेस्क्यू
एसपी डाॅ शम्स तबरेज ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली जिले की तीन घटनाओं में वांछित था, सिमडेगा क्षेत्र में कपिल प्रधान जघन्य अपराध कर ओडिशा भाग गया था, पुलिस को जलडेगा क्षेत्र में उसके आने की गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद जलडेगा पुलिस ने रणनीति बनाकर छापेमारी की और उसे गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कपिल ने ओडिशा जाने से पहले कुकुरभुका हनुमान मंदिर के पास अपना हथियार एक चट्टान में छिपा दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.