सिमडेगा: हॉकी की नर्सरी में 11वीं सब जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप का गुरुवार को दूसरा दिन था. इस नेशनल चैंपियनशिप को एक ओर जहां जिलेवासी उत्सव के रूप में मना रहे हैं. वहीं हॉकी खिलाड़ियों में इसे लेकर काफी उत्साह है. देशभर में हॉकी की नर्सरी के नाम से विख्यात सिमडेगा जिला आज इस नेशनल चैंपियनशिप के आयोजन से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभावशाली हो गया है. 10 मार्च को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चैंपियनशिप का विधिवत उद्घाटन किया था.
इसे भी पढे़ं: सिमडेगाः सब जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप का दूसरा दिन, दिल्ली ने आंध्र प्रदेश को 3-1 से हराया
सिमडेगा में इस सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन हॉकी झारखंड के ओर से कराए जाने का मुख्य उद्देश्य यहां के बच्चों में हॉकी के प्रति और भी रूचि बढ़ाना है. यहां के बच्चों को नजदीक से मैच देखने का अवसर दिया जा रहा है. इससे प्रभावित होकर वो भी खेल की दिशा में आगे बढ़ेंगे और बेहतर प्रदर्शन करते हुए राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे. प्रत्येक दिन आयोजित मैचों को देखने के लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों से स्कूली बच्चों को 250-300 की संख्या में लाया जा रहा है. ये सभी बच्चे नजदीक से अन्य खिलाड़ियों को खेलते हुए देख रहे हैं, जिससे उन बच्चों में भी जिज्ञासा और जुनून पैदा हो और हॉकी की दिशा में वो आगे बढ़ें.
एसएस हाई स्कूल के छात्रा ने देखा मैच
गुरुवार को एसएस हाई स्कूल सिमडेगा और सिकरियटांड स्कूल से आई बच्चियों को हॉकी मैच दिखाया गया. डीएसई कमलेश सिंह ने कहा कि स्कूली बच्चियां नजदीक से इस खेल को देखकर काफी प्रभावित होंगी, इस नेशनल चैंपियनशिप के सिमडेगा में आयोजन किए जाने का लाभ निश्चित ही आने वाली पीढ़ी को मिलेगा, आने वाले समय में और भी बेहतर खिलाड़ी उभर कर जिले में सामने आएंगे.
इसे भी पढे़ं:सिमडेगा की धरती पर उतरे हॉकी के 'सितारे', खिलाड़ियों से कही दिल की बात
बच्चियां उठा रहीं खेल का आनंद
वहीं टूर्नामेंट देखने आई स्कूली बच्चियों ने कहा कि उन्हें काफी अच्छा लग रहा है, इस बात की काफी खुशी है कि सिमडेगा में नेशनल टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है, वे लोग उसे नजदीक से नेशनल टूर्नामेंट देख पा रही हैं, क्योंकि पूर्व में बस टीवी और वीडियो में हॉकी मैच को देखा करती थी. वे लोग भी अब हॉकी खेलना चाहती हैं, ताकि मेहनत कर एक अच्छा हासिल कर सके.