ETV Bharat / state

सिमडेगा में छह वर्षीय बच्चे की हत्या, दरिंदों ने काट दी एक टांग - child dead body found

सिमडेगा में छह वर्षीय बच्चे की हत्या की गई है, जिसका शव नदी किनारे से बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि बच्चा 13 फरवरी से गायब था. परिजनों ने इसकी शिकायत सदर थाना (Sadar Police Station) में की थी. इसके बावजूद पुलिस खोज नहीं पाई थी.

murdered in Simdega
सिमडेगा में छह वर्षीय बच्चे की हत्या
author img

By

Published : Feb 20, 2022, 3:34 PM IST

सिमडेगा: जिला में सदर थाना (Sadar Police Station) क्षेत्र के तिर्रा भंडार टोली से 13 फरवरी की शाम 6 वर्षीय बच्चा दुर्योधन दास लापता हो गया. दुर्योधन के परिजनों ने काफी खोजबीन की. लेकिन वह नहीं मिला तो सदर थाना में बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए ढ़ूंढने की गुहार लगाई. इसी क्रम में रविवार को बच्चे का शव मिला है. इसको लेकर आशंका जाहिर की जा रही है कि हत्या कर शव को फेंक दिया गया था. दरिंदों ने बच्चे की एक टांग काट दी है.

यह भी पढ़ेंःसिमडेगा में डायन-बिसाही का मामलाः महिला को जिंदा जलाया

सिमडेगा पुलिस ने शिकायत के आधार पर खानापूर्ति के लिए खोजबीन शुरू की. लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली. पुलिस जिस बच्चे को खोजने में नाकाम रही, उस बच्चे का शव गांव के बगल में स्थित नदी से बरामद किया गया है, शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने शव की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. बच्चे का शव तो मिला है लेकिन उसकी एक टांग काट दी गयी है. इसको लेकर कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही है.

murdered in Simdega
बच्चे का मिला शव

पुलिस ने बताया कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल भेज दिया है. इसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आपसी विवाद या दुश्मनी की वजह से बच्चे की हत्या की गयी है. क्योंकि बच्चे की हत्या निर्मम तरीके से की गयी है और उसकी एक टांग भी काट ली गयी है. बच्चे के परिजनों के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है और शीघ्र ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

सिमडेगा: जिला में सदर थाना (Sadar Police Station) क्षेत्र के तिर्रा भंडार टोली से 13 फरवरी की शाम 6 वर्षीय बच्चा दुर्योधन दास लापता हो गया. दुर्योधन के परिजनों ने काफी खोजबीन की. लेकिन वह नहीं मिला तो सदर थाना में बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए ढ़ूंढने की गुहार लगाई. इसी क्रम में रविवार को बच्चे का शव मिला है. इसको लेकर आशंका जाहिर की जा रही है कि हत्या कर शव को फेंक दिया गया था. दरिंदों ने बच्चे की एक टांग काट दी है.

यह भी पढ़ेंःसिमडेगा में डायन-बिसाही का मामलाः महिला को जिंदा जलाया

सिमडेगा पुलिस ने शिकायत के आधार पर खानापूर्ति के लिए खोजबीन शुरू की. लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली. पुलिस जिस बच्चे को खोजने में नाकाम रही, उस बच्चे का शव गांव के बगल में स्थित नदी से बरामद किया गया है, शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने शव की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. बच्चे का शव तो मिला है लेकिन उसकी एक टांग काट दी गयी है. इसको लेकर कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही है.

murdered in Simdega
बच्चे का मिला शव

पुलिस ने बताया कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल भेज दिया है. इसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आपसी विवाद या दुश्मनी की वजह से बच्चे की हत्या की गयी है. क्योंकि बच्चे की हत्या निर्मम तरीके से की गयी है और उसकी एक टांग भी काट ली गयी है. बच्चे के परिजनों के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है और शीघ्र ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.