सिमडेगा: जिला में कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाडी, उपायुक्त सुशांत गौरव की ओर से संयुक्त रूप से कोलेबिरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 10 बेड के आईसीयू वार्ड का विधिवत् उद्घाटन किया गया. आईसीयू वार्ड में लगाए गए ऑटोमैटिक बेड और आईसीयू वार्ड में उपलब्ध अन्य सुविधाओं का जायजा लिया. आइसीयू वार्ड खुलने से कोविड महामारी के संक्रमण से पीड़ित गंभीर मरीजों को भी वेंटिलेटर की सुविधा जिला में ही मिल पाएगी.
कोलेबिरा विधायक ने कहा कि जानता को स्वास्थ्य के संबंध में किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े, इसके प्रति हम सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में जुटे हुए हैं. इस महामारी के समय में जनता की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है, सुरक्षा के संदर्भ में हरसंभव कदम उठाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें- चिली से जीतकर सिमडेगा लौटी चैंपियन बेटियों का जोरदार स्वागत, बधाई देने के लिए लगा तांता
उपायुक्त ने साफ सफाई और आवश्यक सुविधाओं पर जोर देते हुए उपस्थित स्वास्थ्य पदाधिकारी से कहा कि 10 दिनों के अंदर जो भी व्यवस्था में कमी है उसे पूरा करें. साथ ही ऑटोमैटिक बेड ऑपरेट करने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों को ट्रेनिंग उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने एमटीसी का भी निरीक्षण किया. पोषण उपचार केंद्र में भर्ती कुपोषित बच्चों के अभिभावक से उपायुक्त ने मुलाकात कर, बच्चों के स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा. साथ ही एमटीसी वार्ड में पोषण युक्त आहार का सूची लगाने का निर्देश दिया. अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना से आमजन को लाभ प्राप्त हो सके इसके लिए अलग से काउंटर की भी व्यवस्था करने की बात कही.
मौके पर पुलिस अधीक्षक डाॅ शम्स तबरेज, उपविकास आयुक्त प्रताप चंद्र किचिगिंया, अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डाॅ पीके सिन्हा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे.