सिमडेगा: कोलेबिरा थाना क्षेत्र के जामटोली में वज्रपात की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए. जामटोली निवासी तीन व्यक्ति और कुसुमटोली खुटियारी निवासी एक व्यक्ति खेतों में काम करने जा रहे थे. इसी दौरान तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई.
एक की मौत
वहीं, बारिश से बचने के लिए सभी सड़क के पास बने झोपड़ी में चले गए तभी झोपड़ीनुमा घर पर बिजली गिरी. जिससे जामटोली के अलबिस टेटे की मौत हो गई. वहीं, अन्य तीन लोग बालेश्वर सिंह, निर्मल डुंगडुंग और सुमन टेटे झुलस गए, जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से 108 एंबुलेंस से कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने मुख्य सचिव को 12,461 प्रवासी मजदूरों की दूसरी सूची सौंपी, जल्द घर वापसी का आग्रह
4 लाख का मुआवजा
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेज दिया है. अंचलाधिकारी प्रताप मिंज ने कहा कि आपदा प्रबंधन के तरफ से मुआवजे में मृतक के परिवार को 4 लाख रुपए सहायता राशि दी जाएगी. जबकि घायलों का इलाज प्रसासन की ओर से कराया जाएगा.