ETV Bharat / state

सिमडेगाः महागठबंधन ने प्रशासनिक कार्यक्रमों का किया बहिष्कार, प्रशासन पर लगाया उपेक्षा का आरोप - महागठबंधन के जिलाध्यक्ष

सिमडेगा में झारखंड सरकार के 1 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर जिला प्रशासन की ओर से स्थानीय अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम का महागठबंधन के नेताओं ने बहिष्कार किया है.

Mahagathbandhan party leaders boycott administrative program
महागठबंधन दल के नेताओं ने प्रशासनिक कार्यक्रम का किया बहिष्कार
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 4:58 PM IST

Updated : Dec 29, 2020, 5:22 PM IST

सिमडेगा: झारखंड सरकार के 1 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर जिला प्रशासन की ओर से स्थानीय अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम का महागठबंधन के नेताओं ने बहिष्कार किया है, जिसमें सतारूढ़ दल के कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनूप केशरी, झामुमो जिलाध्यक्ष किशोर डांग, पूर्व विधायक बसंत लोंगा सहित कई लोग शामिल हैं.

अनूप केशरी और बसंत लोंगा का बयान

सिमडेगा परिसदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर उन्होंने कहा कि सरकार की पहली वर्षगांठ मनाई जा रही है, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से उन्हें आमंत्रित न कर उनकी उपेक्षा की गई है. वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनूप केशरी ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से पार्टी से सिर्फ दो लोगों को ही आमंत्रित किया गया था, जो सरासर गलत है. यह आमंत्रण भी कार्यक्रम से एक घंटे पूर्व किया गया, प्रशासन का यह रवैया समझ से परे है.

साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व में भी बीजेपी समर्थित सरकार के वक्त वर्षगांठ पर कार्यक्रम आयोजित होते थे. सरकारी कार्यक्रम को बीजेपी मय बनाकर संपन्न किया जाता रहा है, लेकिन इस वर्ष महागठबंधन की सरकार की ओर से मनाए जा रहे हैं वर्षगांठ कार्यक्रम में प्रशासन ने उन्हें आमंत्रित नहीं किये जाने पर नाराजगी जाहिर की.

ये भी पढ़ें-हेमंत सरकार की पहली वर्षगांठ पर कई आयोजन, जानिए सीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

1 घंटे पूर्व फोन कर आमंत्रण

सत्तारूढ़ दल के पार्टी पदाधिकारी होने के बावजूद उनकी ऐसी उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बुधवार को सिमडेगा से एक डेलीगेट मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर जिला प्रशासन के इस रवैए के खिलाफ अपनी बात रखकर कार्रवाई की मांग करेगा. इधर, पूर्व विधायक बसंत लोंगा ने कहा कि जिला प्रशासन कार्यक्रम के 1 घंटे पूर्व फोन कर आमंत्रण देती है, जो पूरी तरह अनुचित है.

प्रशासन पर मनमाने रवैया का आरोप भी लगाया. झामुमो जिलाध्यक्ष किशोर डांग ने भी कार्यक्रम का बहिष्कार किया है. फिलहाल एक ओर जहां महागठबंधन के जिलाध्यक्ष सहित कई नेता कार्यक्रम का बहिष्कार करते रहे. वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन सरकार के सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा और कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी कार्यक्रम में ससमय पहुंचकर शिरकत करते दिखे.

सिमडेगा: झारखंड सरकार के 1 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर जिला प्रशासन की ओर से स्थानीय अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम का महागठबंधन के नेताओं ने बहिष्कार किया है, जिसमें सतारूढ़ दल के कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनूप केशरी, झामुमो जिलाध्यक्ष किशोर डांग, पूर्व विधायक बसंत लोंगा सहित कई लोग शामिल हैं.

अनूप केशरी और बसंत लोंगा का बयान

सिमडेगा परिसदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर उन्होंने कहा कि सरकार की पहली वर्षगांठ मनाई जा रही है, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से उन्हें आमंत्रित न कर उनकी उपेक्षा की गई है. वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनूप केशरी ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से पार्टी से सिर्फ दो लोगों को ही आमंत्रित किया गया था, जो सरासर गलत है. यह आमंत्रण भी कार्यक्रम से एक घंटे पूर्व किया गया, प्रशासन का यह रवैया समझ से परे है.

साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व में भी बीजेपी समर्थित सरकार के वक्त वर्षगांठ पर कार्यक्रम आयोजित होते थे. सरकारी कार्यक्रम को बीजेपी मय बनाकर संपन्न किया जाता रहा है, लेकिन इस वर्ष महागठबंधन की सरकार की ओर से मनाए जा रहे हैं वर्षगांठ कार्यक्रम में प्रशासन ने उन्हें आमंत्रित नहीं किये जाने पर नाराजगी जाहिर की.

ये भी पढ़ें-हेमंत सरकार की पहली वर्षगांठ पर कई आयोजन, जानिए सीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

1 घंटे पूर्व फोन कर आमंत्रण

सत्तारूढ़ दल के पार्टी पदाधिकारी होने के बावजूद उनकी ऐसी उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बुधवार को सिमडेगा से एक डेलीगेट मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर जिला प्रशासन के इस रवैए के खिलाफ अपनी बात रखकर कार्रवाई की मांग करेगा. इधर, पूर्व विधायक बसंत लोंगा ने कहा कि जिला प्रशासन कार्यक्रम के 1 घंटे पूर्व फोन कर आमंत्रण देती है, जो पूरी तरह अनुचित है.

प्रशासन पर मनमाने रवैया का आरोप भी लगाया. झामुमो जिलाध्यक्ष किशोर डांग ने भी कार्यक्रम का बहिष्कार किया है. फिलहाल एक ओर जहां महागठबंधन के जिलाध्यक्ष सहित कई नेता कार्यक्रम का बहिष्कार करते रहे. वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन सरकार के सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा और कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी कार्यक्रम में ससमय पहुंचकर शिरकत करते दिखे.

Last Updated : Dec 29, 2020, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.