ETV Bharat / state

सरेशाम सड़क से नाबालिग लड़की का अपहरण, दुष्कर्म की‌ आशंका, आरोपी फरहान फैजल गिरफ्तार - Jharkhand news

सिमडेगा में सरेशाम एक लड़की का अपहरण किया गया है (Kidnapping of minor girl from road). माना जा रहा है कि लड़की से दुष्कर्म भी किया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

Kidnapping of minor girl from road in Simdega
Kidnapping of minor girl from road in Simdega
author img

By

Published : Dec 9, 2022, 7:07 PM IST

Updated : Dec 9, 2022, 7:17 PM IST

सिमडेगा: एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक नाबालिग लड़की का युवक ने सरेशाम अपहरण कर लिया है (Kidnapping of minor girl from road). माना जा रहा है कि अपहरण के बाद लड़की से दुष्कर्म भी किया गया है. मामला गिरदा ओपी क्षेत्र का है.

ये भी पढ़ें: गोड्डा में नौ वर्षीय बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म, एक अधेड़ आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, नाबालिग लड़की अपने घर से शुक्रवार करीब 2:00 बजे ट्यूशन के लिए निकली थी. इसी दौरान हाटिंगहोड़े निवासी फरहान फैजल नाम के युवक ने करीब 5 बजे उस लड़की का अपहरण कर जंगल में ले गया. मामले की भनक लगते ही परिजन सहित ग्रामीणों ने लड़की को ढूंढने लगे. इसी दौरान नाला के समीप जंगल से आरोपी युवक को नाबालिग लड़की के साथ करीब 6:30 बजे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों की मानें तो आरोपी युवक फरहान फैजल ने अपहरण के बाद लड़की को जंगल ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है.

एसपी का बयान


इस मामले पर ओपी प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. आरोपी युवक फरहान फैजल को गिरफ्तार कर लिया गया है. परिजनों के आवेदन के आलोक में कांड संख्या 57/22 धारा 363 366A के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. हालांकि दुष्कर्म मामले पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. ओपी प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही पूरा मामला साफ हो सकेगा. इधर, एसपी सौरभ ने कहा कि गिरदा थाना अंतर्गत मामला प्रकाश में आया है. जांच के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

सिमडेगा: एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक नाबालिग लड़की का युवक ने सरेशाम अपहरण कर लिया है (Kidnapping of minor girl from road). माना जा रहा है कि अपहरण के बाद लड़की से दुष्कर्म भी किया गया है. मामला गिरदा ओपी क्षेत्र का है.

ये भी पढ़ें: गोड्डा में नौ वर्षीय बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म, एक अधेड़ आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, नाबालिग लड़की अपने घर से शुक्रवार करीब 2:00 बजे ट्यूशन के लिए निकली थी. इसी दौरान हाटिंगहोड़े निवासी फरहान फैजल नाम के युवक ने करीब 5 बजे उस लड़की का अपहरण कर जंगल में ले गया. मामले की भनक लगते ही परिजन सहित ग्रामीणों ने लड़की को ढूंढने लगे. इसी दौरान नाला के समीप जंगल से आरोपी युवक को नाबालिग लड़की के साथ करीब 6:30 बजे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों की मानें तो आरोपी युवक फरहान फैजल ने अपहरण के बाद लड़की को जंगल ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है.

एसपी का बयान


इस मामले पर ओपी प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. आरोपी युवक फरहान फैजल को गिरफ्तार कर लिया गया है. परिजनों के आवेदन के आलोक में कांड संख्या 57/22 धारा 363 366A के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. हालांकि दुष्कर्म मामले पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. ओपी प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही पूरा मामला साफ हो सकेगा. इधर, एसपी सौरभ ने कहा कि गिरदा थाना अंतर्गत मामला प्रकाश में आया है. जांच के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 9, 2022, 7:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.