सिमडेगा: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो सुप्रीमो हेमंत सोरेन अपने बदलाव यात्रा के दौरान सिमडेगा पहुंचे. जहां वे लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि जल, जंगल, जमीन का सौदा कॉरपोरेट घरानों के साथ कर षडयंत्र के तहत आदिवासियों को उनकी जगहों से बेदखल करने का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनावों में किस पार्टी को मिले कितने वोट, किसका बढ़ा जनाधार
'भाषणबाजी करती है बीजेपी'
हेमंत ने कहा झारखंड के वीरों का अपमान करना बीजेपी की पहचान है. स्वयं को आदिवासियों का हितैषी बताते हुए उन्होंने कहा कि बदलाव यात्रा की शुरूआत सिद्धू-कान्हू जैसे झारखंडी सूरमाओं की पवित्र भूमि से हुई है. पहले यह कारवां छोटा था, लेकिन अपार जनसमर्थन ने इसे आंदोलन का रूप दे दिया है. उन्होंने कहा झारखंड के दिशोम गुरु शिबू सोरेन के 40 वर्ष और अनेकों वीर योद्धाओं के संघर्ष से अलग झारखंड राज्य का सपना पूरा हुआ है लेकिन शहीदों का सपना आज भी अधूरा है. उन्होंने कहा राज्य में बाहर का व्यक्ति मुख्यमंत्री बन लोगों पर राज कर रहा है जो आदिवासियों का भला कभी नहीं सोच सकता है, जिसे अब बदलने का समय आ गया है.
झामुमो सुप्रीमो ने कहा भाजपा सरकार केवल भाषणबाजी करती है. जिसमें गरीबों को न राशन मिलता है न ही युवाओं को रोजगार. पूर्ण बहुमत में आदिवासियों को अस्तित्व को मिटाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. सीएनटी-एसपीटी एक्ट, लैंड बैंक जैसी अलग-अलग आदिवासी विरोधी नीतियों को अपनाकर सरकार लोगों को परेशान कर रही है.
ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव 2019: चतरा विधानसभा क्षेत्र की जनता का मेनिफेस्टो
लोगों को एक-दूसरे का दुश्मन बना रही बीजेपी
हेमंत सोरेन ने कहा राज्य में गुंडाराज, दंगे-फसाद बढ़ गए हैं. हिंदू-मुस्लिम, गौ-हत्या, मॉब लिंचिंग, बच्चा चोरी का रास्ता अपनाकर बीजेपी सरकार लोगों को एक-दूसरे का दुश्मन बना रही है. किसान की आय दोगुना करना महज छलावा है. किसान आत्महत्या कर रहे हैं और सरकार को चुनावी मौसम में किसानों की याद आ रही. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किये गये किसान मानधन योजना को धोखा बताया.
ये भी पढ़ें-जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के अंतिम चरण में जामताड़ा पहुंचे सीएम, जेएमएम को बताया गरीबों का शोषक
उन्होंने कहा कि पहले सरकार लोगों को लूटेगी और 60 साल के बाद देने का काम करेगी. यह सब लूटने की नीति है. भाजपा स्थानीय नीति के नाम पर बाहरी लोगों को फायदा पहुंचा रही. शिक्षकों की नियुक्ति में 75% बाहरी लोगों को नौकरी दी गयी है, साथ ही वन अधिकार कानून समाप्त कर आदिवासियों को उनके अधिकार से वंचित कर रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा झारखंड में भूख से मौत हो रही और सरकार कौशल विकास की डफली बजा रही. उन्होंने कहा कि झामुमो की सरकार बनने पर तीन लाख रुपये तक का आवास दिया जाएगा. जिसमें बड़े-बड़े कमरे और बहुत ही सुंदर तरीके से रहने की व्यवस्था होगी. अंत में हेमंत सोरेन ने एकजुट होकर भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. इस दौरान तोरपा विधायक पौलुस सुरीन, जिलाध्यक्ष किशोर डांग, दीप्तिमान तिर्की सहित अन्य मौजूद रहे.