ETV Bharat / state

नेशनल हॉकी चैंपियनशिप में झारखंड की बड़ी जीत, महाराष्ट्र को 10-0 से रौंदा, विधायक ने बढ़ाया हौसला - नेशनल सब जूनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन

सिमडेगा में नेशनल सब जूनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिप के तीसरे दिन शुक्रवार को कुल 4 मैच खेले गए. आज के मैच में मेजबान झारखंड ने महाराष्ट्र को बड़े अंतर से हराकर शानदार जीत दर्ज की. इस जीत पर विधायक भूषण बाड़ा, नमन बिक्सल कोंगाड़ी और पूर्व विधायक विमला प्रधान ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया.

Jharkhand beat Maharashtra 10-0 in National Hockey Championship in simdega
झारखंड ने 10-0 से महाराष्ट्र को दी करारी शिकस्त
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 10:28 PM IST

Updated : Mar 12, 2021, 10:36 PM IST

सिमडेगा: जिले में नेशनल सब जूनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिप के तीसरे दिन शुक्रवार को कुल 4 मैच खेले गए. पहले मैच में हरियाणा की टीम ने उत्तराखंड को 19-0 से पराजित किया. वहीं, दूसरे मैच में बिहार और चंडीगढ़ दोनों 2-2 गोल से बराबरी पर रहीं. तीसरे मैच में पंजाब ने 6-0 से मध्यप्रदेश को पराजित किया. चौथा और अंतिम मैच झारखंड और महाराष्ट्र के बीच खेला गया, जिसमें झारखंड ने 10-0 से महाराष्ट्र को करारी शिकस्त दी. इस जीत के बाद झारखंड की टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई.

देंखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-नेशनल सब जूनियर हॉकी चैंपियनशिप का तीसरा दिन, झारखंड और महाराष्ट्र के बीच होगा मुकाबला

खिलाड़ियों का बढ़ाया गया उत्साह
इस हॉकी महाकुंभ में झारखंड के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए जिले के वर्तमान विधायक भूषण बाड़ा, नमन बिक्सल कोंगाड़ी और पूर्व विधायक विमला प्रधान ने एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम पहुंचकर झारखंड के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. मैच की समाप्ति पर दोनों वर्तमान विधायक और पूर्व विधायक ने मैच की समाप्ति के पश्चात झारखंड की हॉकी खिलाड़ियों से मुलाकात की.

Jharkhand beat Maharashtra 10-0 in National Hockey Championship in simdega
नेशनल हॉकी चैंपियनशिप

उन्होंने झारखंड की बेटियों की तारीफ करते हुए उन्हें और भी बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही. विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि खेल में हार जीत तो लगा रहती है. प्रत्येक हार कुछ न कुछ सिखाती है.


झारखंड के खिलाड़ियों ने काफी अच्छा खेला
झारखंड टीम की जीत पर कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी ने हॉकी खिलाड़ियों सहित पूरे झारखंडवासियों को जीत की बधाई देते हुए कहा कि झारखंड की टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. खासकर सिमडेगा जोकि हॉकी की नर्सरी है. ऐसे में सिमडेगा में इस टूर्नामेंट को कराए जाने से आने वाली पीढ़ी को काफी लाभ मिलेगा.

सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि झारखंड के खिलाड़ियों ने काफी अच्छा खेला है. निश्चित तौर पर झारखंड की बेटियां ट्रॉफी अपने नाम करेंगी. उनकी मेहनत और लगन को देखते हुए वे इसे लेकर आश्वस्त हैं.

ये भी पढ़ें-सिमडेगा की धरती पर उतरे हॉकी के 'सितारे', खिलाड़ियों से कही दिल की बात


सिमडेगा की बेटियों को स्टेडियम का मिला लाभ
पूर्व विधायक विमला प्रधान ने कहा कि सिमडेगा में बनाए गए एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम का निश्चित तौर पर सिमडेगा की बेटियों को लाभ मिला है, जिससे वे अच्छी तरह प्रैक्टिस कर पाईं और जीत पायी हैं. उन्होंने कहा कि उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा. जल्द ही सिमडेगा में एक और एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम का निर्माण हो, जिससे कि बड़ी संख्या में अन्य खिलाड़ी प्रैक्टिस कर पाएं. राज्य और देश की टीम में शामिल होकर अपना बेहतर प्रदर्शन करें.

सिमडेगा: जिले में नेशनल सब जूनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिप के तीसरे दिन शुक्रवार को कुल 4 मैच खेले गए. पहले मैच में हरियाणा की टीम ने उत्तराखंड को 19-0 से पराजित किया. वहीं, दूसरे मैच में बिहार और चंडीगढ़ दोनों 2-2 गोल से बराबरी पर रहीं. तीसरे मैच में पंजाब ने 6-0 से मध्यप्रदेश को पराजित किया. चौथा और अंतिम मैच झारखंड और महाराष्ट्र के बीच खेला गया, जिसमें झारखंड ने 10-0 से महाराष्ट्र को करारी शिकस्त दी. इस जीत के बाद झारखंड की टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई.

देंखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-नेशनल सब जूनियर हॉकी चैंपियनशिप का तीसरा दिन, झारखंड और महाराष्ट्र के बीच होगा मुकाबला

खिलाड़ियों का बढ़ाया गया उत्साह
इस हॉकी महाकुंभ में झारखंड के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए जिले के वर्तमान विधायक भूषण बाड़ा, नमन बिक्सल कोंगाड़ी और पूर्व विधायक विमला प्रधान ने एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम पहुंचकर झारखंड के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. मैच की समाप्ति पर दोनों वर्तमान विधायक और पूर्व विधायक ने मैच की समाप्ति के पश्चात झारखंड की हॉकी खिलाड़ियों से मुलाकात की.

Jharkhand beat Maharashtra 10-0 in National Hockey Championship in simdega
नेशनल हॉकी चैंपियनशिप

उन्होंने झारखंड की बेटियों की तारीफ करते हुए उन्हें और भी बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही. विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि खेल में हार जीत तो लगा रहती है. प्रत्येक हार कुछ न कुछ सिखाती है.


झारखंड के खिलाड़ियों ने काफी अच्छा खेला
झारखंड टीम की जीत पर कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी ने हॉकी खिलाड़ियों सहित पूरे झारखंडवासियों को जीत की बधाई देते हुए कहा कि झारखंड की टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. खासकर सिमडेगा जोकि हॉकी की नर्सरी है. ऐसे में सिमडेगा में इस टूर्नामेंट को कराए जाने से आने वाली पीढ़ी को काफी लाभ मिलेगा.

सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि झारखंड के खिलाड़ियों ने काफी अच्छा खेला है. निश्चित तौर पर झारखंड की बेटियां ट्रॉफी अपने नाम करेंगी. उनकी मेहनत और लगन को देखते हुए वे इसे लेकर आश्वस्त हैं.

ये भी पढ़ें-सिमडेगा की धरती पर उतरे हॉकी के 'सितारे', खिलाड़ियों से कही दिल की बात


सिमडेगा की बेटियों को स्टेडियम का मिला लाभ
पूर्व विधायक विमला प्रधान ने कहा कि सिमडेगा में बनाए गए एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम का निश्चित तौर पर सिमडेगा की बेटियों को लाभ मिला है, जिससे वे अच्छी तरह प्रैक्टिस कर पाईं और जीत पायी हैं. उन्होंने कहा कि उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा. जल्द ही सिमडेगा में एक और एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम का निर्माण हो, जिससे कि बड़ी संख्या में अन्य खिलाड़ी प्रैक्टिस कर पाएं. राज्य और देश की टीम में शामिल होकर अपना बेहतर प्रदर्शन करें.

Last Updated : Mar 12, 2021, 10:36 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.