ETV Bharat / state

जम्मू-कश्मीर से सिमडेगा पहुंची हॉकी टीम, हुआ भव्य स्वागत - सब जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन

सिमडेगा में 10 मार्च से 11वीं नेशनल सब जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन होना है. इसे लेकर रविवार को जम्मू-कश्मीर की टीम सिमडेगा पहुंची. सिमडेगा पहुंचने पर टीम का भव्य स्वागत किया गया.

Jammu and Kashmir hockey team got grand welcome in Simdega
जम्मू-कश्मीर से सिमडेगा पहुंची हॉकी टीम
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 9:32 PM IST

सिमडेगा: 11वीं नेशनल सब जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप को लेकर रविवार को जम्मू-कश्मीर से पहली टीम सिमडेगा पहुंची. इस दौरान हॉकी पदाधिकारियों के साथ खिलाड़ियों ने उनका भव्य स्वागत किया. जम्मू कश्मीर से आई इस टीम में कोच सहित कुल 20 खिलाड़ी शामिल हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-हॉकी झारखंड के अध्यक्ष ने लिया चैंपियनशिप की तैयारियों का जायजा, 10 से 21 मार्च तक होना है आयोजन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे चैंपियनशिप का उद्घाटन

बस से उतरते ही टीम की कोच अंजलि को बुके दिया गया और माला पहनाकर स्वागत किया गया. इसके बाद सभी खिलाड़ियों को कोरोना जांच के लिए ले जाया गया, जहां बारी-बारी से सभी खिलाड़ियों के सैंपल स्वास्थ्यकर्मियों ने लिए. इधर, टीम की कोच अंजलि ने सिमडेगा जिला प्रशासन की तैयारी और व्यवस्था पर संतुष्टि जाहिर की है. उन्होंने कहा कि राउरकेला से सिमडेगा आने के दौरान उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के पदाधिकारी सहित हॉकी टीम के लोग स्टेशन रिसीव करने पहुंचे थे. खिलाड़ियों के आने की पूरी व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की गई है. बता दें कि 10 मार्च से सिमडेगा में नेशनल चैंपियनशिप प्रारंभ होने वाला है, जिसका उद्घाटन सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे.

आयोजन की तैयारियां पूरी
इधर, हॉकी झारखंड के सचिव विजय शंकर सिंह ने बताया कि आयोजन की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. सभी खिलाड़ी के रहने, खाने और प्रैक्टिस की सारी व्यवस्थाएं हो चुकी है, साथ ही उनके मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 10 मार्च से पूर्व स्टेडियम सहित आसपास के पूरे परिसर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है.

सिमडेगा: 11वीं नेशनल सब जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप को लेकर रविवार को जम्मू-कश्मीर से पहली टीम सिमडेगा पहुंची. इस दौरान हॉकी पदाधिकारियों के साथ खिलाड़ियों ने उनका भव्य स्वागत किया. जम्मू कश्मीर से आई इस टीम में कोच सहित कुल 20 खिलाड़ी शामिल हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-हॉकी झारखंड के अध्यक्ष ने लिया चैंपियनशिप की तैयारियों का जायजा, 10 से 21 मार्च तक होना है आयोजन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे चैंपियनशिप का उद्घाटन

बस से उतरते ही टीम की कोच अंजलि को बुके दिया गया और माला पहनाकर स्वागत किया गया. इसके बाद सभी खिलाड़ियों को कोरोना जांच के लिए ले जाया गया, जहां बारी-बारी से सभी खिलाड़ियों के सैंपल स्वास्थ्यकर्मियों ने लिए. इधर, टीम की कोच अंजलि ने सिमडेगा जिला प्रशासन की तैयारी और व्यवस्था पर संतुष्टि जाहिर की है. उन्होंने कहा कि राउरकेला से सिमडेगा आने के दौरान उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के पदाधिकारी सहित हॉकी टीम के लोग स्टेशन रिसीव करने पहुंचे थे. खिलाड़ियों के आने की पूरी व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की गई है. बता दें कि 10 मार्च से सिमडेगा में नेशनल चैंपियनशिप प्रारंभ होने वाला है, जिसका उद्घाटन सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे.

आयोजन की तैयारियां पूरी
इधर, हॉकी झारखंड के सचिव विजय शंकर सिंह ने बताया कि आयोजन की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. सभी खिलाड़ी के रहने, खाने और प्रैक्टिस की सारी व्यवस्थाएं हो चुकी है, साथ ही उनके मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 10 मार्च से पूर्व स्टेडियम सहित आसपास के पूरे परिसर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.