सिमडेगा: हॉकी की नर्सरी के नाम से विख्यात सिमडेगा जहां हॉकी और हॉकी खिलाड़ियों को काफी सम्मान दिया जाता है. जिसने दर्जनों अंतरराष्ट्रीय और सैकड़ों राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दिए हैं. जहां से असुंता लाकड़ा, सलीमा टेटे, संगीता कुमारी जैसी खिलाड़ी निखरी हैं और इन्होंने विश्व में सिमडेगा को पहचान दिलाई है. वहीं खेल को बढ़ावा देने के नाम पर सरकारी पैसों की लूट मची है. एक और मामले से इसका खुलासा हुआ है.
ये भी पढ़ें-श्रमदान कर खिलाड़ियों ने किया खेल मैदान का निर्माण, बच्चों को मिलेगा निशुल्क प्रशिक्षण
बता दें कि हॉकी के प्रति सिमडेगा के बच्चों के जुड़ाव को देखते हुए, उनकी छुपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए बीते वर्ष 1,74,13,200 रुपये की लागत से सिमडेगा के विभिन्न प्रखंडों में हॉकी के 12 खेल मैदान बनाने की योजना को स्वीकृति दी गई थी. इसमें बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार का मामला सामने आ रहा है. इन 12 में से दस खेल मैदान के बनाने में अनियमितता (Irregularities in construction of sports ground) सामने आ रही है.
योजना के अनुसार प्रत्येक मैदान के निर्माण की प्राक्कलन राशि 14,51,100 रुपये है, जिसके तहत मैदानों का समतलीकरण, मिट्टी का भराव, सीमेंट पिलर और तार की घेराबंदी तथा पानी निकासी के लिए उचित व्यवस्था किया जाना है. लेकिन अधिकांश मैदानों में मिट्टी का भराव किया ही नहीं गया है, वहीं घेराबंदी में भी अनियमितता साफ तौर पर देखी जा सकती है. अनियमितता ऐसी है कि मैदान में कंकड़ पत्थर बिखरे हैं तथा कई खेल मैदान तो ऐसे हैं जो हल्की बारिश में तालाब बन जाते हैं.