सिमडेगा: जिला परिवहन पदाधिकारी कुंवर सिंह पाहन के नेतृत्व में एनएच 143 फरसाबेड़ा के नजदीक और वीर शहीद तेलंगा खड़िया चौक कोलेबिरा पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली.
परिवहन पदाधिकारी ने सभी वाहनों और चालकों के कागजात की जांच की. उन्होंने लोगों को सड़क हादसों में कमी लाने के लिए सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी भी दी. जिन वाहन चालकों ने सड़क सुरक्षा के नियमों की अवहेलना की और जिनके पास सही कागजात नहीं पाए गए उनके खिलाफ कार्रवाई भी की गई.
इसे भी पढ़ें:- सिमडेगाः पल्स पोलियो अभियान 2020 की हुई शुरुआत
वहीं सड़क सुरक्षा के आईटी मैनेजर ब्रजेश कुमार ने जांच के दौरान वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में बताया. उन्होंने सभी वाहन चालकों को वाहन चलाते वक्त अपने और अपने साथ बैठे लोगों को हेलमेट पहनने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि हमारा यही प्रयास है कि सभी लोग सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करे.