सिमडेगा: एक अप्रैल से साउथ अफ्रीका के पोचेफस्ट्रूम में आयोजित एफआईएच जूनियर महिला वर्ल्ड कप हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए झारखंड की सलीमा टेटे की कप्तानी और झारखंड की ही संगीता कुमारी और ब्यूटी डुंगडुंग से सुसज्जित जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम साउथ अफ्रीका रवाना हो गई. खास बात ये है कि झारखंड की तीनों खिलाड़ी हॉकी की नर्सरी कही जाने वाली सिमडेगा जिले की रहने वाली हैं.
सिमडेगा जिले की सलीमा टेटे सदर प्रखंड की बड़की छापर गांव की रहने वाली हैं. जबकि ब्यूटी डुंगडुंग और संगीता कुमारी केरसई प्रखंड के करगागुड़ी के रहने वाली हैं. सलीमा टेटे और संगीता कुमारी रांची रेलवे में कार्यरत हैं. वहीं ब्यूटी डुंगडुंग अभी नौकरी की तलाश में हैं. तीनों ही खिलाड़ी भुवनेश्वर से पूरी भारतीय टीम के साथ रवाना हुई हैं.
ये भी पढ़ें: झारखंड के चमकते सितारे, हर खेल में प्रदेश के खिलाड़ियों का जलवा कायम
भारतीय महिला हॉकी टीम ग्रुप D में है और इस टीम में मलेशिया, जर्मनी और वेल्स की टीम है. भारत का पहला मैच 2 अप्रैल को वेल्स के खिलाफ, 3 अप्रैल को जर्मनी के खिलाफ और 5 अप्रैल को मलेशिया के खिलाफ होगी. तीनों खिलाड़ियों सहित पूरी टीम को हॉकी झारखंड एवम हॉकी सिमडेगा के समस्त पदाधिकारियों ने विश्व कप जीतने की शुभकामना दी.