सिमडेगा: भारतीय समयानुसार रविवार सुबह 4 बजे खेले गए मैच में सिमडेगा की बेटी सुषमा कुमारी और संगीता कुमारी के गोल से जूनियर भारतीय महिला टीम ने चिली को 2-0 से पराजित किया. मिडफील्डर सुषमा कुमारी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आज अपना पहला गोल किया और संगीता कुमारी की इस प्रतियोगिता में चौथा गोल है. जबकि ब्यूटी डूंगडुंग भी 3 गोल कर चुकी हैं. अब तक के मैच में जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम ने 14 गोल किया उसमें से सिमडेगा की बेटियों ने 8 गोल किया है.
ये भी पढ़ें-ग्रीन कॉरिडोर बनाकर लालू यादव को लाया गया रांची एयरपोर्ट, विशेष एयर एंबुलेंस से गए दिल्ली
जब-जब झारखंड की बेटियों ने मारा गोल तब-तब जीता भारत
चिली गयी जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम ने अभी तक 5 मैच खेले हैं, इसमें से भारत को 4 मैच में जीत मिली है और 1 मैच ड्रॉ रहा. भारत की जूनियर महिला टीम ने जूनियर चिली टीम को पराजित किया और 1 मैच में सीनियर चिली टीम को भी हराया और सीनियर चिली से 1 मैच ड्रॉ रहा.