सिमडेगा: जिले में प्रशासन की टीम ने अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया है. छापेमारी का नेतृत्व सीओ इम्तियाज अहमद ने किया. इस दौरान टीम ने एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर शंख नदी की घाट से जब्त किया और दूसरा अवैध बालू लदा ट्रैक्टर पालामाड़ा नदी घाट से पकड़ा गया है. टीम ने दोनों ट्रैक्टर को जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए सदर थाना के सुपुर्द कर दिया है.
ये भी पढ़ें-शहर में चला प्रशासन का बुलडोजर, अतिक्रमण करने वालों के निर्माण किए गए ध्वस्त
खनन टास्क फोर्स की बैठक में दिए गए निर्देश का हुआ अनुपालनः विदित हो कि सिमडेगा उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक हुई थी. जिसमें उन्होंने अवैध पत्थर खनन, क्रशर, बालू खनन और बालू के अवैध भंडारण से संबंधित मामले की समीक्षा की थी. उस दौरान उपायुक्त ने कहा था कि जिले में "ए" श्रेणी के चयनित पांच संचालित बालू घाट से बालू का उठाव करने के लिए जिला खनन विभाग से चालान प्राप्त कर बालू का उठाव किया जा सकता है. वहीं जिले में चयनित "बी" श्रेणी के सभी 13 बालू घाटों से बालू के उठाव के लिए जल्द ही संचालन व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.
डीसी ने अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई का दिया था निर्देशः उपायुक्त ने अवैध बालू उठाव और अवैध खनन के तहत की गई कार्रवाई की समीक्षा की थी. जिसमें उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी को अवैध खनन, परिवहन, भंडारण करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. साथ ही सभी सीओ और थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र में अवैध बालू उठाव के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया था.
बैठक में ये थे मौजूदः बैठक में एसपी सौरभ कुमार, अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार सिन्हा, एसडीओ महेंद्र छोटन उरांव, डीटीओ ओमप्रकाश यादव, डीएमओ अजीत कुमार और सभी अंचलाधिकारी के साथ सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे.