ETV Bharat / state

आपसी विवाद में पति ने की पत्नी की हत्या, हुआ गिरफ्तार - सिमडेगा में हत्या की खबर

सिमडेगा के बांसजोर में एक व्यक्ति ने हंसिआ से गला रेतकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

husband killed his wife due to mutual dispute in simdega
हाॅस्पीटल जाती एंबुलेंस
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 2:12 PM IST

सिमडेगा: जिला के बांसजोर ओपी क्षेत्र में सुनील समद नाम के व्यक्ति ने हंसिआ से गला रेतकर अपनी पत्नी ग्लोरिया समद की हत्या कर दी. सुनील का अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिससे आवेश में आकर सुनील ने घटना को अंजाम दिया. इधर पुलिस ने सुनील को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

एसपी डाॅ. शम्स तब्रेज ने बताया कि ग्लोरिया समद अपने पति सुनील और दो छोटे बच्चों के साथ ठेठईटागंर प्रखंड के ढांडपानी में रहती थी. सुनील हर वक्त ग्लोरिया को प्रताड़ित करता रहता था. पति के प्रताड़ना से तंग आकर ग्लोरिया एक सप्ताह पहले अपनी बहन गेलानी डांग के घर बांसजोर चली गई. जिसके बाद सुनील बांसजोर गेलानी डांग के घर गया, उस वक्त गेलानी घर पर नहीं थी. किसी बात को लेकर वह फिर पत्नी ग्लोरिया से झगड़ने लगा और आवेश में आकर सुनील ने हंसिआ से ग्लोरिया के गले में वार कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद सुनील भाग गया, इधर हाॅस्पीटल जाने के क्रम में घायल ग्लोरिया ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़े- माता-पिता को नहीं मिला अंतिम दर्शन, पुतला बनाकर किया पुत्र का अंतिम संस्कार

इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पंहुची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्या के आरोपी सुनील को ढूंढकर गिरफ्तार कर लिया है.

सिमडेगा: जिला के बांसजोर ओपी क्षेत्र में सुनील समद नाम के व्यक्ति ने हंसिआ से गला रेतकर अपनी पत्नी ग्लोरिया समद की हत्या कर दी. सुनील का अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिससे आवेश में आकर सुनील ने घटना को अंजाम दिया. इधर पुलिस ने सुनील को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

एसपी डाॅ. शम्स तब्रेज ने बताया कि ग्लोरिया समद अपने पति सुनील और दो छोटे बच्चों के साथ ठेठईटागंर प्रखंड के ढांडपानी में रहती थी. सुनील हर वक्त ग्लोरिया को प्रताड़ित करता रहता था. पति के प्रताड़ना से तंग आकर ग्लोरिया एक सप्ताह पहले अपनी बहन गेलानी डांग के घर बांसजोर चली गई. जिसके बाद सुनील बांसजोर गेलानी डांग के घर गया, उस वक्त गेलानी घर पर नहीं थी. किसी बात को लेकर वह फिर पत्नी ग्लोरिया से झगड़ने लगा और आवेश में आकर सुनील ने हंसिआ से ग्लोरिया के गले में वार कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद सुनील भाग गया, इधर हाॅस्पीटल जाने के क्रम में घायल ग्लोरिया ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़े- माता-पिता को नहीं मिला अंतिम दर्शन, पुतला बनाकर किया पुत्र का अंतिम संस्कार

इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पंहुची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्या के आरोपी सुनील को ढूंढकर गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.