सिमडेगा: टोक्यो ओलंपिक 2020(Tokyo Olympics 2020) में क्वार्टर फाइनल जीतकर इतिहास रचने वाली भारत की महिला हॉकी टीम की चारों तरफ सराहना हो रही है. इसमें झारखंड की दो बेटियां सलीमा और निक्की भी खेल रहीं हैं. इधर भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन पर उनके खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के परिजनों के सम्मान का सिलसिला शुरू हो गया है. इस कड़ी में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) सिमडेगा की खिलाड़ी सलीमा टेटे के पिता सुलकशन टेटे को सम्मानित करेंगे.
ओलंपिक के इतिहास में यह पहला मौका है, जब भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल खेलेगी. इस उपलब्धि और खिलाड़ी की हौसलाअफजाई के लिए टीम की सदस्य सिमडेगा की बेटी सलीमा टेटे के पिता सुलकशन टेटे को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सम्मानित करेंगे. इसके लिए सलीमा के पिता और बहन महिमा टेटे को रांची बुलाए गए हैं. हॉकी सिमडेगा के पदाधिकारी राजू मांझी के साथ दोनों मंगलवार सुबह जिला प्रसाशन की ओर से उपलब्ध कराए गए वाहन से रांची रवाना हो गए हैं. हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी एवं सलीमा की कोच प्रतिमा बरवा ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.
ओलंपिक के 11 वें दिन का इतिहास
इससे पहले टोक्यो ओलंपिक के 11वें दिन भारत की महिला हॉकी टीम (Women Hockey Team) ने इतिहास रच दिया था. रानी रामपाल की अगुवाई में टीम ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हरा दिया. ओई हॉकी स्टेडियम नॉर्थ पिच- 2 पर खेले गए इस ऐतिहासिक मैच में हाकेरूज नाम से मशहूर आस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ मैच का एकमात्र गोल 22वें मिनट में गुरजीत कौर ने किया. यह गोल पेनाल्टी कार्नर पर हुआ. दुनिया की नौवें नम्बर की भारतीय टीम के दुनिया की नम्बर-2 टीम आस्ट्रेलिया को हराने के साथ झारखंड झूम उठा था. इसकी एक वजह भारतीय महिला हॉकी टीम में झारखंड की दो बेटियों का खेलना है. जिसमें सलीमा टेटे (Salima Tete) सिमडेगा की रहने वाली हैं.
बुधवार को है मुकाबला
भारतीय हॉकी टीम का सेमीफाइनल मुकाबला बुधवार दोपहर साढ़े तीन बजे खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम अर्जेंटिना को चुनौती देगी. इस मैच को जीतने पर भारतीय महिला हॉकी टीम रजत पदक पक्का कर लेगी, जो बड़ी उपलब्धि होगी. पूरा देश महिला हॉकी टीम की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रहा है.