सिमडेगा: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुलुकेरा ग्वालाटोली में कीटनाशक दवा खाने से एक बच्ची की मौत हो गई. बच्ची का नाम साक्षी सोरेन था. उसकी उम्र 14 वर्ष बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को करीब 10 बजे बच्ची की हालत खराब हो गई, जिसके बाद परिजन आनन-फानन में उसे लेकर अस्पताल पहुंचे.
ये भी पढ़ें-गिरिडीह: 2020 में क्राइम पर हुआ वार, 2021 में नक्सलवाद खात्मे पर योजना तैयार
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर मामले की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना प्रभारी अरविंद यादव ने सदर अस्पताल पहुंचकर जानकारी प्राप्त की. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. हालांकि इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.