ETV Bharat / state

सिमडेगा में जंगली हाथियों ने बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला, लोगों में दहशत

सिमडेगा में जंगली हाथियों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को कुचल डाला है. जिससे बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई है. फिलहाल, पुलिस ने वन विभाग को भी इसकी जानकारी दे दी है.

wild-elephant-killed-an-elderly-man-in-simdega
शव
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 5:34 PM IST

सिमडेगा: जिले में एक बार फिर जंगली हाथियों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को कुचल कर मार डाला है. जिससे गांव के लोग इस घटना से डरे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- सिमडेगा में जंगली हाथियों का आतंक, ग्रामीण परेशान

जंगल में मिला बुजुर्ग व्यक्ति का शव

ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के कोरोमिंया पंचायत के डिपाटोली जंगल में जंगली हाथियों ने 60 वर्षीय बुजुर्ग मोदी मांझी को कुचलकर मार डाला. मोदी मांझी लकड़ी लाने के लिए सोमवार की सुबह 8 बजे जंगल की ओर गया था. इसी दौरान उसे हाथियों ने कुचल दिया. इधर शाम तक मोदी मांझी के घर नहीं लौटने पर परिजन और गांव वाले चिंतित हुए पर रात होने के कारण जंगल नहीं जा सके. मंगलवार की सुबह जब गांववाले खोजबीन में निकले तो जंगल में मोदी मांझी का कुचला हुआ शव मिला. इसके बाद गांव वालों ने इसकी पुलिस को सूचना दी.

पुलिस कर रही है जांच

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने बताया कि जंगली हाथी ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को कुचलकर मार दिया है. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने वन विभाग को भी इसकी जानकारी दी है. वन विभाग ने तत्काल मृतक के परिजनों को 5 हजार की सहयोग राशि दी है.

सिमडेगा: जिले में एक बार फिर जंगली हाथियों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को कुचल कर मार डाला है. जिससे गांव के लोग इस घटना से डरे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- सिमडेगा में जंगली हाथियों का आतंक, ग्रामीण परेशान

जंगल में मिला बुजुर्ग व्यक्ति का शव

ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के कोरोमिंया पंचायत के डिपाटोली जंगल में जंगली हाथियों ने 60 वर्षीय बुजुर्ग मोदी मांझी को कुचलकर मार डाला. मोदी मांझी लकड़ी लाने के लिए सोमवार की सुबह 8 बजे जंगल की ओर गया था. इसी दौरान उसे हाथियों ने कुचल दिया. इधर शाम तक मोदी मांझी के घर नहीं लौटने पर परिजन और गांव वाले चिंतित हुए पर रात होने के कारण जंगल नहीं जा सके. मंगलवार की सुबह जब गांववाले खोजबीन में निकले तो जंगल में मोदी मांझी का कुचला हुआ शव मिला. इसके बाद गांव वालों ने इसकी पुलिस को सूचना दी.

पुलिस कर रही है जांच

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने बताया कि जंगली हाथी ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को कुचलकर मार दिया है. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने वन विभाग को भी इसकी जानकारी दी है. वन विभाग ने तत्काल मृतक के परिजनों को 5 हजार की सहयोग राशि दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.