सिमडेगा: बानो थाना क्षेत्र की युवती की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत के बाद आक्रोशित परिजनों और भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई ने NH-143 जाम कर दिया (Demonstration Of BJP Workers). मृतक युवती के परिजनों ने युवती से दुष्कर्म की आशंका जताई है. परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की भी मांग की है.
ये भी पढ़ें-साइबर क्रिमिनल का नया हथियार बना "ट्रेसलेस" लग्जरी वाहन बन रहे मददगार
बानो थाना क्षेत्र में युवती की मौत के बाद भाजपा जिला इकाई भी भड़क गई. भारतीय जनता पार्टी सिमडेगा सहित राज्यभर में महिलाओं के विरुद्ध बढ़ रही दुष्कर्म और हत्या की घटनाओं को लेकर सड़क पर उतर आई. राज्य में ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान युवती के परिजन भी सड़क पर बैठे रहे. इधर युवती के परिजनों और भाजपाइयों के प्रदर्शन के चलते एनएच 143 पर जाम लग गया. दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. आक्रोशित लोग थाना प्रभारी और सीओ के समझाने पर भी नहीं माने.
सूचना पर अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार, डीएसपी पतरस बरवा पहुंचे. यहां उन्होंने मामले की गंभीरता को समझते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. साथ ही दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया. इसके बाद भाजपा की पूर्व विधायक विमला प्रधान सहित सिमडेगा भाजपा के अन्य नेताओं ने 5 सूत्री मांगों का ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार और डीएसपी पतरस बरवा को सौंपा. साथ ही तत्काल सहायता राशि पीड़ित परिवार को देने की भी मांग की. इसके बाद एसडीएम महेंद्र कुमार के समझाने के पश्चात प्रदर्शनकारियों ने करीब 1:15 घंटे के बाद एनएच 143 को जाम मुक्त किया. इसके बाद यातायात व्यवस्था बहाल हो पाई.