सिमडेगा: जिले के गुलजार गली के समीप एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है.
सिमडेगा के सदर थाना क्षेत्र के गुलजार गली के समीप एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला, जिससे लोगों में भय का माहैल है. मृतक का शव शहर के मुख्य मार्केट से पाया गया है, जहां प्रतिदिन खुलेआम देसी शराब की बिक्री की जा जाती है.
वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.