सिमडेगा: जिला उपायुक्त सुशांत गौरव ने अपने पहले दौरे में प्रखंड कार्यालय कोलेबिरा, बानो और जलडेगा की वास्तविक स्थिति और आधारभूत संरचनाओं का निरीक्षण किया. प्रखंड कार्यालय कोलेबिरा, बानो और जलडेगा पहुंचने के उपरांत उपायुक्त ने प्रखंड कार्यालय सहित परिसर के आसपास का मुआयना किया. उन्होंने कार्यालय के साथ पूरे परिसर को स्वच्छ, व्यवस्थित और सुसज्जित तरीके से रखने की बात कही. जो भी भवन जर्जर स्थिति में दिख रहें हैं, उसे जर्जर घोषित करते हुए प्रतिवेदन समर्पित करने के निर्देश दिए. साथ ही मुख्य पथ से कार्यालय तक कच्ची सड़क को देख उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी कोलेबिरा को पीसीसी पथ और कार्यालय परिसर की घेराबंदी कराने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: रांचीः दहेज प्रताड़ना मामले में पूर्व डीजीपी की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई, 3 अगस्त को होगी अगली सुनवाई
निरीक्षण के दौरान डीसी ने दाखिल खारिज से संबंधित सभी पंजी का संधारण अद्यतन करने के निर्देश दिए. वहीं, मिडिल स्कूल बानो और डिग्री काॅलेज बानो पहुंच कर कोविड-19 के मद्देनजर संचालित क्वॉरेंटाइन केन्द्रों का जायजा लिया. उपायुक्त ने केंद्र में रह रहे प्रवासियों से आवश्यक सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. इस पर प्रवासियों ने पानी की कमी की बात कही. उपायुक्त ने प्रवासियों के लिए केंद्र के लक्षित एरिया के अंदर ही सभी आवश्यक सुविधा मुहैया कराने की बात कही. प्रवासियों को मास्क और सामाजिक दूरी के साथ स्वयं से सतर्कता बरतते रहने की हिदायत दी. कोविड-19 से बचाव और रोकथाम से संबंधित उपायों का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए कार्यों को सुगमता पूर्वक संपन्न कराने की बात कही.
प्रखंड कार्यालय जलडेगा परिसर में रखे कृषि उपकरणों को देख बीडीओ को कृषि योग्य उपकरणों को स्थानीय किसानों को लाभ से आच्छादित करने को कहा. अनावश्यक रूप से परिसर में किसी भी प्रकारी की सामग्री ना रखें. ससमय उसका उपयोग सुनिश्चित कराएं. क्षेत्र भ्रमण के दौरान जगह-जगह पर उन्होंने ग्रामीणों को हाॅकी और फुटबाॅल खेलते देखा गया. इस दौरान ज्यादातर लोग बिना मास्क के भी देखे गए. उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए किसी भी प्रकार का जमावड़ा ना लगने दें. साथ हीं आम-जनों के बीच संक्रमण से बचने के उपायों का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराएं.