सिमडेगा: नेशनल हाॅकी सब जूनियर चैंपियनशिप में कई राज्यों से आए खिलाड़ियों के दिन भर की थकान दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. झारखंड की संस्कृति से जुड़े नगाड़े एक साथ बज उठे.
ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय महिला हाॅकी चैंपियनशिपः उप्र ने मणिपुर को 8-0 से हराया, दो टीमों को दिया गया वॉक ओवर
नेशनल हाॅकी के लिए सिमडेगा पहुंचे विभिन्न राज्यों से आए टीम के कैप्टन और कोच ने नगाड़े बजाये. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत नगाड़ा बजाकर की गई. कार्यक्रम की शुरुआत देशभक्ति नृत्य से हुई. झारखंड की संस्कृति भी आज मंच पर नजर आयी.
विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों ने भी अपने राज्यो की कला से मंच की रौनक बढ़ा दी. बंगाल, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, राजस्थान, पंजाब, गुजरात और मणिपुर की टीम ने अपनी कला का प्रदर्शन किया.