सिमडेगा: जिले के बानो में अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार बानो थाना क्षेत्र के एकोदा गांव में 7 से 8 की संख्या आए अपराधियों ने राम प्रसाद सिंह को घर से बाहर बुलाकर उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई.
इसे भी पढ़ें:- सिमडेगा में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. राम प्रसाद सिंह को पहले भी पीएलएफआई के सहयोगी होने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. वह पहले ठेकेदारी का काम करता था. वर्तमान में राम प्रसाद खेती करता था.