सिमडेगा: पुलिस अधीक्षक डाॅ शम्स तबरेज की अध्यक्षता में आज उनके कार्यालय सभागार में आयोजित अपराध गोष्ठी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यलाय), सिमडेगा, सभी पुलिस निरीक्षक और सभी थाना ओपी प्रभारी ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए भाग लिया, जिसमें पुलिस कप्तान ने अपने अधीनस्थों को कई निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें-कोल्हान विश्वविद्यालय के वीसी ने ETV भारत से की खास बातचीत, कहा- परिसर में बनेगा ट्राइबल संग्रहालय
1. अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय अपराधकर्मियों पर सख्त निगरानी रखें. जेल से छूटे हुये अपराधकर्मियों का सत्यापन और उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखते हूए अग्रतर कार्रवाई करें.
2. सभी लंबित कांडों का अनुसंधान सही तरीके से हो, ताकि अपराधियों को सजा दिलाई जा सके.
3. पुराने लंबित कांडों का त्वरित गति से अनुसंधान पूर्ण कराते हुये जल्द से जल्द इसका निष्पादन करायें.
4. अपने-अपने क्षेत्र में आसूचना तंत्र को मजबूत और सशक्त बनाये और कोई भी कारगर सूचना मिलने पर जाँच परख कर त्वरित कार्रवाई करें.
5. अपने-अपने क्षेत्र में परिभ्रमण के दौरान सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुये सत्तर्कता बरतें.
6. सभी थाना, ओपी प्रभारी अपने अधीनस्त पदाधिकारी/कर्मी को उनके उत्तरदायित्व और कर्तव्य से अवगत कराएं और सत्यनिष्ठा के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करें.
7. वाहन चेंकिग/एंटी क्राइम चेंकिग प्रभावकारी ढंग से हो, यह सुनिश्चित करें.
8. अवैध शराब, जुआ आदि पर अपने-अपने क्षेत्र में कारगर ढंग से रोक लगायें.
9. डायल 100 और डायल 112, महिला हेल्प लाइन नं. 7091804126 से सूचना मिलने पर त्वरित गति से कार्रवाई करें.
10. अपने-अपने क्षेत्र में हाट-बाजार और मेला पर विशेष निगरानी रखें।
11. क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों के साथ-साथ उग्रवादी/पीएलएफआई की गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखें और लगातार कारगर कार्रवाई करें.
12. किसी व्यक्ति का मोबाईल खो जाने या चोरी हो जाने की सूचना प्राप्त होते ही इसकी बरामदगी अवश्य कराएं.
13. पासपोर्ट और चरित्र सत्यापन में अनावश्यक विलंब न करें. आवेदनकर्ता को परेशान न करें. किसी महिला को अनावश्यक रूप से थाने पर न बुलाएं.
14. कम्यूनिटी पुलिसिंग को भी प्राथमिकता दें, जिसके लिए कोविड प्रोटोकाॅल का अनुपालन करें.
15.थाना/ओपी में आगंतुकों के आगमन पर उनके साथ अच्छा व्यवहार करें. उनकी समस्याओं को सुने और अपेक्षित विधिसम्मत कार्रवाई करें. अपराध गोष्ठी की समाप्ति के पश्चात पुलिस केंद्र, सिमडेगा में सभी श्रेणी के पुलिसकर्मियों और पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सभी की सामूहिक समस्याओं के समाधान पर अपेक्षित कार्रवाई की पहल हुई.