ETV Bharat / state

Simdega Double Murder: दो सगे भाइयों के मर्डर से दहला सिगडेगा, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला - accused arrested for killing two brothers

सिमडेगा में एक व्यक्ति ने दो भाइयों की हत्या कर दी. इससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

Simdega Double Murder
दो सगे भाइयों के मर्डर से दहला सिगडेगा
author img

By

Published : Jul 18, 2023, 8:04 AM IST

सिमडेगा: जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जलडेगा थाना क्षेत्र में एक शख्स ने दो सगे भाइयों की हत्या कर दी. आरोपी मामा भगिना मुंडू टोली का रहने वाला है. वहीं दोनों भाई पीटर जोजो और असीम जोजो भी आरोपी के पड़ोसी थे. जो मामा भगिना मुंडू टोली में ही रहते थे. आरोपी नवीन भेंगरा ने मृतकों की मां को कुछ दिन पहले ही लकड़ी से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जिसका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: सिमडेगा में युवकों का उत्पात, नशे में धुत होकर कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में किया हंगामा

मां का बदला लेने गए थे दोनों भाई: पीटर अपनी मां का बदला लेने असीम के साथ नीवन के घर गया था. जहां नवीन ने लकड़ी से दोनों को मार कर हत्या कर दी. इस मामले के बाद बात आग की तरह फैल क्षेत्र में फैल गई. पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचकर आरोपी नवीन को गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि नवीन ने जब पीटर की मां पर हमला किया था उस समय भी पुलिस अपने साथ थाने ले गई थी. घर वाले ने पुलिस को बताया था कि इसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है. उस समय पुलिस ने नवीन को चेतावानी देकर छोड़ दिया था.

मृतक की पत्नी ने क्या बताया: मृतक पीटर जोजो की पत्नी सेतेंग जोजो ने रोते बिलखते बताया कि आरोपी नवीन भेंगरा उसका पड़ोसी हैं. दोनों का घर मामा भगिना मुंडू टोली है. आरोपी एक महीने बोरिंग करने वाले गाड़ी में काम करके आया था. तब से रोज शराब के नशे में डूबा रहता था. जब पैसे खत्म होने लगे तो आरोपी का व्यवहार बदलने लगा एवं मानसिक रूप से अजीब हरकतें करने लगा.

आरोपी रहने लगा कुंबा टोली में: इसी बीच पिछले हफ्ते आरोपी नवीन भेंगरा ने मृतकों की मां मुनिका जोजो पर धान कूटने वाली लकड़ी (समाट) से सिर में हमला कर दिया था. जिससे मुनिका जोजो को सिर पर गंभीर चोट आई एवं उसका इलाज रांची रिम्स में चल रहा है. जहां उसकि हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद आरोपी अपनी पत्नी की बड़ी बहन के यहां कुंबा टोली में रह रहा था. जहां उसका इलाज चल रहा था.

आरोपी से चल रहे थे नाराज: इस घटना के बाद से आहत दोनों भाई नवीन से नाराज चल रहे थे एवं उससे बदला लेने के फिराक में थे. सोमवार को जब नवीन भेंगरा घर पर अकेला था, तभी दोनों भाई बदला लेने मामा भगिना कुंबा टोली पहुंचे. नवीन भेंगरा से उलझने लगे. बहस की बीच मामला इतना बिगड़ गया कि नवीन भेंगरा ने लकड़ी के टुकड़े से मार कर दोनों भाइयों की बेरहमी से हत्या कर दी.

ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना: ग्रामीणों ने दोनों भाइयों की हत्या की सूचना जलडेगा पुलिस को दी. जिसके बाद एसआई धीरज उरांव एवं एसआई संतोष कुमार ने दल बल सहित मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं आरोपी नवीन भेंगरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मृतक पीटर जोजो की पत्नी सेतेंग जोजो के बयान पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है एवं आगे की करवाई में जुट गई है.

पुलिस ने वार्निंग देकर छोड़ा था: घटना के कुछ दिन पहले जब आरोपी नवीन भेंगरा ने मृतकों की मां पर जानलेवा हमला किया था. तब पुलिस नवीन को थाने लेकर आइ थी. हालांकि किसी पक्ष ने आवेदन नहीं दिया एवं कहा कि आजकल नवीन की दिमागी हालत ठीक नहीं है. इस कारण नवीन को छोड़ दिया था. वहीं थाना प्रभारी ने भी घरवालों को इलाज कराने को कहा था एवं नवीन को चेतावनी दी थी कि दोबारा ऐसी गलती नहीं करे.

सिमडेगा: जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जलडेगा थाना क्षेत्र में एक शख्स ने दो सगे भाइयों की हत्या कर दी. आरोपी मामा भगिना मुंडू टोली का रहने वाला है. वहीं दोनों भाई पीटर जोजो और असीम जोजो भी आरोपी के पड़ोसी थे. जो मामा भगिना मुंडू टोली में ही रहते थे. आरोपी नवीन भेंगरा ने मृतकों की मां को कुछ दिन पहले ही लकड़ी से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जिसका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: सिमडेगा में युवकों का उत्पात, नशे में धुत होकर कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में किया हंगामा

मां का बदला लेने गए थे दोनों भाई: पीटर अपनी मां का बदला लेने असीम के साथ नीवन के घर गया था. जहां नवीन ने लकड़ी से दोनों को मार कर हत्या कर दी. इस मामले के बाद बात आग की तरह फैल क्षेत्र में फैल गई. पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचकर आरोपी नवीन को गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि नवीन ने जब पीटर की मां पर हमला किया था उस समय भी पुलिस अपने साथ थाने ले गई थी. घर वाले ने पुलिस को बताया था कि इसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है. उस समय पुलिस ने नवीन को चेतावानी देकर छोड़ दिया था.

मृतक की पत्नी ने क्या बताया: मृतक पीटर जोजो की पत्नी सेतेंग जोजो ने रोते बिलखते बताया कि आरोपी नवीन भेंगरा उसका पड़ोसी हैं. दोनों का घर मामा भगिना मुंडू टोली है. आरोपी एक महीने बोरिंग करने वाले गाड़ी में काम करके आया था. तब से रोज शराब के नशे में डूबा रहता था. जब पैसे खत्म होने लगे तो आरोपी का व्यवहार बदलने लगा एवं मानसिक रूप से अजीब हरकतें करने लगा.

आरोपी रहने लगा कुंबा टोली में: इसी बीच पिछले हफ्ते आरोपी नवीन भेंगरा ने मृतकों की मां मुनिका जोजो पर धान कूटने वाली लकड़ी (समाट) से सिर में हमला कर दिया था. जिससे मुनिका जोजो को सिर पर गंभीर चोट आई एवं उसका इलाज रांची रिम्स में चल रहा है. जहां उसकि हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद आरोपी अपनी पत्नी की बड़ी बहन के यहां कुंबा टोली में रह रहा था. जहां उसका इलाज चल रहा था.

आरोपी से चल रहे थे नाराज: इस घटना के बाद से आहत दोनों भाई नवीन से नाराज चल रहे थे एवं उससे बदला लेने के फिराक में थे. सोमवार को जब नवीन भेंगरा घर पर अकेला था, तभी दोनों भाई बदला लेने मामा भगिना कुंबा टोली पहुंचे. नवीन भेंगरा से उलझने लगे. बहस की बीच मामला इतना बिगड़ गया कि नवीन भेंगरा ने लकड़ी के टुकड़े से मार कर दोनों भाइयों की बेरहमी से हत्या कर दी.

ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना: ग्रामीणों ने दोनों भाइयों की हत्या की सूचना जलडेगा पुलिस को दी. जिसके बाद एसआई धीरज उरांव एवं एसआई संतोष कुमार ने दल बल सहित मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं आरोपी नवीन भेंगरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मृतक पीटर जोजो की पत्नी सेतेंग जोजो के बयान पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है एवं आगे की करवाई में जुट गई है.

पुलिस ने वार्निंग देकर छोड़ा था: घटना के कुछ दिन पहले जब आरोपी नवीन भेंगरा ने मृतकों की मां पर जानलेवा हमला किया था. तब पुलिस नवीन को थाने लेकर आइ थी. हालांकि किसी पक्ष ने आवेदन नहीं दिया एवं कहा कि आजकल नवीन की दिमागी हालत ठीक नहीं है. इस कारण नवीन को छोड़ दिया था. वहीं थाना प्रभारी ने भी घरवालों को इलाज कराने को कहा था एवं नवीन को चेतावनी दी थी कि दोबारा ऐसी गलती नहीं करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.