ETV Bharat / state

सिमडेगा: स्वर्ण पदक विजेता के घर नहीं है शौचालय, सीएम हेमंत ने लिया संज्ञान, शौचालय निर्माण का कार्य शुरू

author img

By

Published : Mar 6, 2020, 4:50 AM IST

झारखंड के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों की परेशानी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी मदद पहुंचाने की कवायद शुरु कर दी है. सिमडेगा की स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी संगीता लकड़ा के घर शौचालय नहीं है. सीएम के आदेश के बाद उनके घर शौचालय निर्माण का कार्य शुरु कर दिया गया है.

Construction of toilet construction started at home of gold medal winner in simdega
सीएम के संज्ञान के बाद स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी के घर शौचालय का निर्णण

सिमडेगा: राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने ने राज्य के सभी स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को हो रही परेशानी को गंभीरता से लिया है. सिमडेगा के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी संगीता लकड़ा सालों से गरीबी झेल रहे हैं, उनके घर एक शौचालय तक नहीं है. सीएम के एक्शन लेने के बाद अब उनके घर शौचालय का निर्माण करवाया जा रहा है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिमडेगा के इन स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों की समस्याओं को प्रमुखता से लिया है. उन्होंने उपायुक्त को जरूरी सरकारी मदद पहुंचाने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री का आदेश मिलते ही उपायुक्त ने स्वर्ण पदक विजेता संगीता लकड़ा के घर में शौचालय निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया है.

इसे भी पढे़ं:- सिमडेगाः पांच ईंट भट्ठों को प्रशासन ने किया सील, नियमों का उल्लंघन करनेवालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

कौन है संगीता

संगीता लकड़ा पाकरटांड थाना क्षेत्र के ठेठईटांगर गांव की निवासी हैं. उन्होंने एक धावक के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है. उन्हें राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर होने वाले मैराथन दौड़ में कई पदक जीतने का गौरव हासिल है. मणिपुर में हुए मैराथन दौड़ में भी संगीता लकड़ा ने स्वर्ण पदक जीत कर झारखंड का मान बढ़ाया है, लेकिन आजतक इनके घर में शौचालय की सुविधा नहीं है, जिसकी वजह से स्वर्ण पदक विजेता संगीता लकड़ा खुले में शौच को मजबूर हैं.

सिमडेगा: राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने ने राज्य के सभी स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को हो रही परेशानी को गंभीरता से लिया है. सिमडेगा के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी संगीता लकड़ा सालों से गरीबी झेल रहे हैं, उनके घर एक शौचालय तक नहीं है. सीएम के एक्शन लेने के बाद अब उनके घर शौचालय का निर्माण करवाया जा रहा है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिमडेगा के इन स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों की समस्याओं को प्रमुखता से लिया है. उन्होंने उपायुक्त को जरूरी सरकारी मदद पहुंचाने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री का आदेश मिलते ही उपायुक्त ने स्वर्ण पदक विजेता संगीता लकड़ा के घर में शौचालय निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया है.

इसे भी पढे़ं:- सिमडेगाः पांच ईंट भट्ठों को प्रशासन ने किया सील, नियमों का उल्लंघन करनेवालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

कौन है संगीता

संगीता लकड़ा पाकरटांड थाना क्षेत्र के ठेठईटांगर गांव की निवासी हैं. उन्होंने एक धावक के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है. उन्हें राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर होने वाले मैराथन दौड़ में कई पदक जीतने का गौरव हासिल है. मणिपुर में हुए मैराथन दौड़ में भी संगीता लकड़ा ने स्वर्ण पदक जीत कर झारखंड का मान बढ़ाया है, लेकिन आजतक इनके घर में शौचालय की सुविधा नहीं है, जिसकी वजह से स्वर्ण पदक विजेता संगीता लकड़ा खुले में शौच को मजबूर हैं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.