ETV Bharat / state

सत्ताधारी विधायक की पत्नी ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा, कहा- अब होगी आर-पार की लड़ाई - कांग्रेस विधायक भूषण बाड़ा

सिमडेगा में इन दिनों एक अलग दृष्य देखने को मिल रहा है. पति सत्ताधारी पार्टी के विधायक हैं तो वहीं पत्नी स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोली हुई हैं. कांग्रेस विधायक भूषण बाड़ा की पत्नी हड़ताल पर हैं और जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रही हैं.

Congress MLA Bhushan Bada wife protests against the government
जोसिमा खाखा
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 8:09 PM IST

सिमडेगा: जिले में 5 अगस्त से पारा स्वास्थ्यकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. झारखंड राज्य अनुबंधित एनआरएचएम, एएनएम, जीएनएम और पारा चिकित्साकर्मी संघ के बैनर तले हड़ताल की जा रही है. इस हड़ताल में सत्ताधारी कांग्रेस विधायक भूषण बाड़ा की पत्नी जोसिमा खाखा भी हैं. वो स्वास्थ्यकर्मी हैं और अनुबंधकर्मी संघ की जिलाध्यक्ष भी हैं.

देखिए पूरी खबर

इस दौरान जोसिमा खाखा ने कहा कि झारखंड सरकार अनुबंध कर्मियों की अनदेखी कर रही है. इसलिए वे लोग अब आर-पार की लड़ाई लड़ने का मूड बना चुके हैं. मांगें पूरी नहीं होने तक वे लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहेंगे. अनुबंध कर्मी सिविल सर्जन कार्यालय के गेट के बाहर जमा होकर अपना प्रदर्शन कर रहे हैं. इन अनुबंध कर्मियों की मानें तो यह अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं, जिसमें समायोजन, दूसरे राज्यों की तरह झारखंड में भी स्वास्थ्य कर्मियों को प्रोत्साहन राशि, सामूहिक बीमा, मृत्यु लाभ सहित अन्य मांगें शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: लालू यादव रिम्स निदेशक आवास में शिफ्ट, शिफ्टिंग पर क्या कहती है जनता

कोरोना महामारी के इस दौर में स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल से जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. इस दौरान मरीजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि सिमडेगा में कोरोना का ग्राफ बीते कुछ दिनों में काफी बढ़ा है. कोरोना मरीजों की पहचान से लेकर कोविड सेंटर, दवा देने और मरीजों की देखभाल की जिम्मेवारी स्वास्थ्य कर्मियों पर ही है. ऐसे समय में इन कर्मियों की हड़ताल स्वास्थ्य विभाग के लिए मुश्कीलें खड़ी कर रही है.

सिमडेगा: जिले में 5 अगस्त से पारा स्वास्थ्यकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. झारखंड राज्य अनुबंधित एनआरएचएम, एएनएम, जीएनएम और पारा चिकित्साकर्मी संघ के बैनर तले हड़ताल की जा रही है. इस हड़ताल में सत्ताधारी कांग्रेस विधायक भूषण बाड़ा की पत्नी जोसिमा खाखा भी हैं. वो स्वास्थ्यकर्मी हैं और अनुबंधकर्मी संघ की जिलाध्यक्ष भी हैं.

देखिए पूरी खबर

इस दौरान जोसिमा खाखा ने कहा कि झारखंड सरकार अनुबंध कर्मियों की अनदेखी कर रही है. इसलिए वे लोग अब आर-पार की लड़ाई लड़ने का मूड बना चुके हैं. मांगें पूरी नहीं होने तक वे लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहेंगे. अनुबंध कर्मी सिविल सर्जन कार्यालय के गेट के बाहर जमा होकर अपना प्रदर्शन कर रहे हैं. इन अनुबंध कर्मियों की मानें तो यह अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं, जिसमें समायोजन, दूसरे राज्यों की तरह झारखंड में भी स्वास्थ्य कर्मियों को प्रोत्साहन राशि, सामूहिक बीमा, मृत्यु लाभ सहित अन्य मांगें शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: लालू यादव रिम्स निदेशक आवास में शिफ्ट, शिफ्टिंग पर क्या कहती है जनता

कोरोना महामारी के इस दौर में स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल से जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. इस दौरान मरीजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि सिमडेगा में कोरोना का ग्राफ बीते कुछ दिनों में काफी बढ़ा है. कोरोना मरीजों की पहचान से लेकर कोविड सेंटर, दवा देने और मरीजों की देखभाल की जिम्मेवारी स्वास्थ्य कर्मियों पर ही है. ऐसे समय में इन कर्मियों की हड़ताल स्वास्थ्य विभाग के लिए मुश्कीलें खड़ी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.