सिमडेगा: खतियानी जोहार यात्रा के तहत सीएम हेमंत सोरेन 23 जनवरी को सिमडेगा पंहुचेंगे. सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन और जेएमएम के कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए हैं. बुधवार को उपायुक्त आर राॅनीटा और पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने कार्यक्रम सभा स्थल, हेलीपैड स्थल के साथ साथ अल्बर्ट एक्का स्टेडियम, इंडोर स्टेडियम और पार्वती इंटर काॅलेज परिसर मैदान का निरीक्षण किया है.
यह भी पढ़ेंः ढिबरा चुनने वालों के लिए हेमंत सरकार बनाएगी कानून, कहा- ना पुलिस पकड़ेगी, ना ही प्रशासन करेगा तंग
23 जनवरी को सिमडेगा में मुख्यमंत्री खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसको लेकर जिला प्रशासन और जेएमएम जिला कमेटी की ओर से सीएम का भव्य स्वागत किया जाएगा. इसको लेकर कार्यकर्ता अपने स्तर से तैयारी कर रहे हैं. खतियानी जोहार यात्रा के दूसरे चरण में सीएम हेमंत सोरेन 23 जनवरी को सिमडेगा पंहुचेगें. खतियानी जोहार यात्रा का मुख्य कार्यक्रम अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में होगा. इसको लेकर स्टेडियम में तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गई है. जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना और सचिव शफीक खान के नेतृत्व में जेएमएम जिला कमेटी दिन रात तैयारी में जुटे है.
सिमडेगा डीसी आर राॅनिटा, एसपी सौरभ, डीडीसी अरूण वाल्टर सांगा, डीएफओ अरविंद कुमार गुप्ता, अपर समाहर्ता अमरेन्द्र कुमार सिंहा, एसडीओ महेंद्र कुमार, डीपीआरो मो शहजाद परवेज, जन संपर्क पदाधिकारी पंकज भगत, डीएसपी पतरस बरवा, एसडीपीओ डेविड ए डोडराय, एनसीसी राजेंद्र प्रसाद सिंह, जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार, बीडीओ अजय कुमार, सीओ प्रताप मिंज आदि पदाधिकारी अलबर्ट एक्का स्टेडियम पहुंचे. डीसी ने जेएमएम जिला कमेटी से तैयारियों की जानकारी ली. उपायुक्त ने विधि-व्यवस्था में किसी प्रकार का चूक ना हो. इसको लेकर संबंधित पदाधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये है.