ETV Bharat / state

सीएम हेमंत ने सिमडेगा को 101.590 करोड़ की योजनाओं की दी सौगात, 79 लोगों को सौंपा नियुक्ति पत्र - सिमडेगा में महिला हॉकी चैंपियनशिप

सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने सिमडेगा में राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप (National Junior Womens Hockey Championship) का उद्घाटन किया. वहीं उन्होंने खिलाड़ियों को भी शुभकामनाएं दी. साथ ही सिमडेगा को सीएम ने कई बड़ी सौगात दी. वहीं उन्होंने महिला समूह के बीच परिसंपत्ति का वितरण और 79 लोगों को नियुक्ति पत्र भी सौंपा.

ETV Bharat
योजनाओं का शिलान्यास
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 6:46 PM IST

Updated : Oct 20, 2021, 7:09 PM IST

सिमडेगा: 11वीं राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप (National Junior Womens Hockey Championship) का उद्घाटन करने सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) सिमडेगा पहुंचे. जहां सीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. हॉकी चैंपियनशिप के उद्घाटन के बाद सीएम ने सिमडेगा को कई बड़ी सौगात भी दी. साथ ही 79 युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपा.

इसे भी पढे़ं: 11वीं नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का सिमडेगा में आगाज, सीएम ने किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का चौपर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में उतरा. जिसके बाद मुख्यमंत्री अपने काफिले के साथ प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम पहुंचे. जहां उन्होंने विधिवत भूमि पूजन कर स्टेडियम निर्माण की नींव रखी. उसके बाद सीए पार्वती शर्मा महाविद्यालय परिसर पहुंचे. जहां उन्होंने 3 कोविड टीकाकरण वैन और 2 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही 3 पावर टिलर, मिनी ट्रैक्टर का वितरण किया. इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने जिले को बड़ी सौगात के तौर पर 101.590 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. वहीं महिला समूह के बीच परिसंपत्ति का वितरण और 79 लोगों को नियुक्ति पत्र भी सौंपा.

सीएम हेमंत सोरेन


सीएम हेमंत ने खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं


सीएम हेमंत ने एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम मैदान में सभी राज्यों से आए टीमों से मुलाकात कर शुभकामनाएं दी. उसके बाद उन्होंने प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया. वहीं मंच पर पहुंचे सीएम सहित अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए उपायुक्त सुशांत गौरव ने कहा कि सिमडेगा के लिए यह बहुत ही बड़ा ऐतिहासिक दिन है. जिले में खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है.

ETV Bharat
हॉकी खेलते सीएम

इसे भी पढे़ं: नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप: झारखंड ने तमिलनाडु को 8-1 से हराया


एक साल में दो बार सिमडेगा गए सीएम


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हॉकी के प्रति यहां के खिलाड़ी और लोगों का जुनून ही है जिसके कारण 1 साल के भीतर दो बार सिमडेगा आना पड़ा. पहले सब जूनियर और फिर जूनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. जिले में एक और अंतरराष्ट्रीय स्तर के एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम के निर्माण हो जाने से खिलाड़ियों को और भी बेहतर प्रैक्टिस करने और अपना भविष्य संवारने का अवसर मिलेगा. यहां राष्ट्रीय के बाद अंतरराष्ट्रीय मैच का भी आयोजन किया जा सकेगा.

सिमडेगा: 11वीं राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप (National Junior Womens Hockey Championship) का उद्घाटन करने सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) सिमडेगा पहुंचे. जहां सीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. हॉकी चैंपियनशिप के उद्घाटन के बाद सीएम ने सिमडेगा को कई बड़ी सौगात भी दी. साथ ही 79 युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपा.

इसे भी पढे़ं: 11वीं नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का सिमडेगा में आगाज, सीएम ने किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का चौपर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में उतरा. जिसके बाद मुख्यमंत्री अपने काफिले के साथ प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम पहुंचे. जहां उन्होंने विधिवत भूमि पूजन कर स्टेडियम निर्माण की नींव रखी. उसके बाद सीए पार्वती शर्मा महाविद्यालय परिसर पहुंचे. जहां उन्होंने 3 कोविड टीकाकरण वैन और 2 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही 3 पावर टिलर, मिनी ट्रैक्टर का वितरण किया. इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने जिले को बड़ी सौगात के तौर पर 101.590 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. वहीं महिला समूह के बीच परिसंपत्ति का वितरण और 79 लोगों को नियुक्ति पत्र भी सौंपा.

सीएम हेमंत सोरेन


सीएम हेमंत ने खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं


सीएम हेमंत ने एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम मैदान में सभी राज्यों से आए टीमों से मुलाकात कर शुभकामनाएं दी. उसके बाद उन्होंने प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया. वहीं मंच पर पहुंचे सीएम सहित अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए उपायुक्त सुशांत गौरव ने कहा कि सिमडेगा के लिए यह बहुत ही बड़ा ऐतिहासिक दिन है. जिले में खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है.

ETV Bharat
हॉकी खेलते सीएम

इसे भी पढे़ं: नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप: झारखंड ने तमिलनाडु को 8-1 से हराया


एक साल में दो बार सिमडेगा गए सीएम


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हॉकी के प्रति यहां के खिलाड़ी और लोगों का जुनून ही है जिसके कारण 1 साल के भीतर दो बार सिमडेगा आना पड़ा. पहले सब जूनियर और फिर जूनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. जिले में एक और अंतरराष्ट्रीय स्तर के एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम के निर्माण हो जाने से खिलाड़ियों को और भी बेहतर प्रैक्टिस करने और अपना भविष्य संवारने का अवसर मिलेगा. यहां राष्ट्रीय के बाद अंतरराष्ट्रीय मैच का भी आयोजन किया जा सकेगा.

Last Updated : Oct 20, 2021, 7:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.