ETV Bharat / state

सीएम हेमंत ने किया राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप का उद्घाटन, सिमडेगा में एक और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाने की घोषणा - राष्ट्रीय सब जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सिमडेगा पहुंचे, जहां उन्होंने 11वीं राष्ट्रीय सब जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का उद्घाटन किया. एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम के मंच से मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों और मौके पर मौजूद लोगों का अभिवादन भी किया. सीएम के पहुंचते ही खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखा गया.

CM Hemant inaugurated National Womens Hockey Championship in simdega
सीएम हेमंत सोरेन
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 4:17 PM IST

Updated : Mar 10, 2021, 7:48 PM IST

सिमडेगा: 11वीं राष्ट्रीय सब जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का शुभारंभ बुधवार से हो गया, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया. सीएम हेमंत के सिमडेगा अल्बर्ट एक्का स्टेडियम पहुंचते ही उपायुक्त सुशांत गौरव और एसपी डॉक्टर शम्स तब्रेज ने उनका स्वागत किया. उसके बाद वो एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम पहुंचे, जहां नृत्य मंडली ने उनका जोरदार स्वागत किया.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें: सब जूनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप का आगाज, दिल्ली ने 6-0 से बंगाल को हराया

कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद सीएम हेमंत ने मंच से लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. उसके बाद उन्होंने मैदान में अलग-अलग राज्यों से आए खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दी. अंत में उन्होंने झारखंड टीम से मुलाकात कर बेहतर प्रदर्शन करने और जीत हासिल करने की बात कही, जिसके बाद उन्होंने हॉकी स्टिक से गेंद को पुस कर टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री हॉकी खिलाड़ियों के उत्साह को देखकर स्वयं को हॉकी स्टिक पकड़ने से नहीं रोक सके. उन्होंने ने भी मैदान में खिलाड़ियों के साथ हॉकी खेला, जिसके बाद पद्मश्री मुकुंद नायक और उनकी मंडली के ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. उनकी मनमोहक प्रस्तुति का सीएम सहित उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी आनंद उठाया.



जिले को मिले 2 पावर सबस्टेशन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिमडेगा जिले में 2 पावर सबस्टेशन का ऑनलाइन शिलान्यास किया. एक सिमडेगा के कुरडेग में तो दूसरा कोलेबिरा में बनाया जाएगा. सिमडेगा जिला का कुछ दिनों में 20 साल पूरे होने वाले हैं. इसे लेकर उन्होंने युवा सिमडेगा पुस्तक का विमोचन भी किया.



सिमडेगा में बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिमडेगा में एक और अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम बनाए जाने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने मंच से प्रस्तावित नए स्टेडियम के प्रारूप की घोषणा की. उन्होंने कहा कि यह स्टेडियम सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, जो करीब 6 एकड़ परिक्षेत्र में फैला हुआ होगा, जिसमें वॉलीबॉल की भी सुविधा होगी.

इसे भी पढे़ं: सिमडेगा में होनहार फांकाकशी को मजबूर, जानें पूरा मामला

सिमडेगा में पहली बार नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन

सिमडेगा में नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन पहली बार हो रहा है, जिसे लेकर हॉकी खिलाड़ियों में उत्साह है. 11वीं सब जूनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिप का शुभारंभ हो गया है. पहला मैच दिल्ली और बंगाल की टीम के बीच खेला गया. पहले मैच में दिल्ली की टीम ने बंगाल को 6-0 से पराजित कर जीत हासिल की. वहीं, दूसरा मैच जम्मू-कश्मीर और कर्नाटक के बीच खेला गया है.

सिमडेगा: 11वीं राष्ट्रीय सब जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का शुभारंभ बुधवार से हो गया, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया. सीएम हेमंत के सिमडेगा अल्बर्ट एक्का स्टेडियम पहुंचते ही उपायुक्त सुशांत गौरव और एसपी डॉक्टर शम्स तब्रेज ने उनका स्वागत किया. उसके बाद वो एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम पहुंचे, जहां नृत्य मंडली ने उनका जोरदार स्वागत किया.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें: सब जूनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप का आगाज, दिल्ली ने 6-0 से बंगाल को हराया

कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद सीएम हेमंत ने मंच से लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. उसके बाद उन्होंने मैदान में अलग-अलग राज्यों से आए खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दी. अंत में उन्होंने झारखंड टीम से मुलाकात कर बेहतर प्रदर्शन करने और जीत हासिल करने की बात कही, जिसके बाद उन्होंने हॉकी स्टिक से गेंद को पुस कर टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री हॉकी खिलाड़ियों के उत्साह को देखकर स्वयं को हॉकी स्टिक पकड़ने से नहीं रोक सके. उन्होंने ने भी मैदान में खिलाड़ियों के साथ हॉकी खेला, जिसके बाद पद्मश्री मुकुंद नायक और उनकी मंडली के ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. उनकी मनमोहक प्रस्तुति का सीएम सहित उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी आनंद उठाया.



जिले को मिले 2 पावर सबस्टेशन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिमडेगा जिले में 2 पावर सबस्टेशन का ऑनलाइन शिलान्यास किया. एक सिमडेगा के कुरडेग में तो दूसरा कोलेबिरा में बनाया जाएगा. सिमडेगा जिला का कुछ दिनों में 20 साल पूरे होने वाले हैं. इसे लेकर उन्होंने युवा सिमडेगा पुस्तक का विमोचन भी किया.



सिमडेगा में बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिमडेगा में एक और अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम बनाए जाने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने मंच से प्रस्तावित नए स्टेडियम के प्रारूप की घोषणा की. उन्होंने कहा कि यह स्टेडियम सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, जो करीब 6 एकड़ परिक्षेत्र में फैला हुआ होगा, जिसमें वॉलीबॉल की भी सुविधा होगी.

इसे भी पढे़ं: सिमडेगा में होनहार फांकाकशी को मजबूर, जानें पूरा मामला

सिमडेगा में पहली बार नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन

सिमडेगा में नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन पहली बार हो रहा है, जिसे लेकर हॉकी खिलाड़ियों में उत्साह है. 11वीं सब जूनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिप का शुभारंभ हो गया है. पहला मैच दिल्ली और बंगाल की टीम के बीच खेला गया. पहले मैच में दिल्ली की टीम ने बंगाल को 6-0 से पराजित कर जीत हासिल की. वहीं, दूसरा मैच जम्मू-कश्मीर और कर्नाटक के बीच खेला गया है.

Last Updated : Mar 10, 2021, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.