सिमडेगा: शहर में प्रभु श्रीराम की बुधवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान बड़ी संख्या में हिंदू धर्मावलंबी शोभायात्रा में शामिल हुए. अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए निधि संग्रहण अभियान के तहत यह शोभायात्रा निकाली गई.
जयकारे लगाते हुए किया नगर भ्रमण
वहीं, श्रीराम दरबार की सजी हुई रथ और पीछे सिमडेगा की मातृशक्ति प्रभु श्रीराम का जयकारा लगाते प्रिंस चौक स्थित दुर्गा पूजा पंडाल परिसर से निकलकर सोनार टोली होते हुए नीचे बाजार और फिर श्रीरामजानकी मंदिर को पहुंची. इस नगर भ्रमण के दौरान जय श्री राम के जयकारे से पूरा शहर गुंजायमान रहा. वहीं बड़ी संख्या में पुरुष वर्ग से भी लोग मौजूद रहे. शोभायात्रा में जिले के श्रीराम भक्त और मातृशक्ति ने अपने-अपने हाथों में भगवा ध्वज लेकर जयकारा लगाते हुए नगर भ्रमण किया.
ये भी पढ़े- झारखंड में सफल नहीं हो पा रही ऑनलाइन क्लास, बच्चे चुनौतियों को नहीं कर पा रहे पार
इस दौरान अभियान प्रमुख विहिप जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंह ने कहा कि यह प्रभु श्रीराम का काम है और श्रीराम के चरण कमल हमारी सिमडेगा की पवित्र धरती पर भी पड़े हैं. जो आज श्रीराम रेखा धाम के नाम से विख्यात है. ऐसे में अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर जिलेवासियों की जिम्मेवारी बढ़ जाती है. इस दौरान नगर उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू, सांसद प्रतिनिधि सुजान मंडल जिया ठाकुर अन्य मौजूद रहे.