सिमडेगा: कुरडेग थाना क्षेत्र के बड़कीविउरा करमडीह में पिकअप वैन की चपेट में आने से एक चार साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई. मीर नवाज हुसैन नाम का व्यक्ति कुनकुरी छत्तीसगढ़ से पिकअप वैन पर सामान लेकर कुरडेग की ओर जा रहा था. इसी दौरान करमडीह के पास माही कुमारी को चपेट में ले लिया.
अस्पताल ले जाने के दौरान मौत
बता दें कि टक्कर से बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल अवस्था में उसे नजदीकी हॉस्पिटल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- झारखंड आजः 12 फरवरी की खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मोहन बैठा पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. गाड़ी और चालक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. इधर घटना के बाद से पूरे गांव में मातम है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.