ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री रघुवर दास जन आशीर्वाद यात्रा लेकर पहुंचे सिमडेगा, कांग्रेस को बताया भ्रष्ट्राचार की जननी - Jan Aashirvad Yatra

मुख्यमंत्री रघुवर दास गुरुवार को जन आशीर्वाद यात्रा के तहत सिमडेगा पहुंचे. यहां उन्होंने अपने संबोधन के दौरान विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा.

मुख्यमंत्री रघुवर दास जन आशीर्वाद यात्रा लेकर पहुंचे सिमडेगा
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 2:51 PM IST

सिमडेगा: मुख्यमंत्री रघुवर दास गुरुवार को जन आशीर्वाद यात्रा के तहत सिमडेगा पहुंचे. यहां उन्होंने शहरी क्षेत्र के बाजारटांड में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद रघुवर दास कोलेबिरा के लिए रवाना हो गए. मुख्यमंत्री का चॉपर करीब 10:30 बजे अल्बर्ट एक्का स्टेडियम स्थित अस्थायी हैलीपैड पर उतरा.

वीडियो में देखें पूरी खबर

मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में 5 सालों के दौरान हुए विकास कार्य का रिपोर्ट कार्ड देने आपलोगों के बीच आया हूं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. रघुवर दास ने कहा कि देश में आजादी के बाद करीब 60 सालों तक कांग्रेस का शासन रहा, लेकिन कांग्रेस सरकार की नीयत और नीति स्पष्ट नहीं थी. इसके कारण देश और राज्य का विकास रुक गया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्ट्राचार की जननी है. इसे उखाड़ फेंकना चाहिए. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हेमंत सोरेन सोने की चम्मच लेकर पैदा हुआ है. इसे गरीबी का एहसास कैसे होगा, जिसने कभी गरीबी देखी ही नहीं.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: राजमहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक अनंत ओझा का रिपोर्ट कार्ड

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार 2014 में केंद्र में आई, जिसके बाद इस डबल इंजन की सरकार ने राज्य में विकास की रेखा खीचीं हैं. हर क्षेत्र में हर एक वर्ग के लिए काम किए जा रहे हैं. प्रखंड में निर्माणाधीन ग्रिड का काम पूरा होने पर दिसंबर से सिमडेगा जिले के सभी क्षेत्रों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो सकेगी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना, मानधन योजना, आयुष्मान योजना सहित अन्य उपलब्धियां गिनाई.

सिमडेगा: मुख्यमंत्री रघुवर दास गुरुवार को जन आशीर्वाद यात्रा के तहत सिमडेगा पहुंचे. यहां उन्होंने शहरी क्षेत्र के बाजारटांड में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद रघुवर दास कोलेबिरा के लिए रवाना हो गए. मुख्यमंत्री का चॉपर करीब 10:30 बजे अल्बर्ट एक्का स्टेडियम स्थित अस्थायी हैलीपैड पर उतरा.

वीडियो में देखें पूरी खबर

मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में 5 सालों के दौरान हुए विकास कार्य का रिपोर्ट कार्ड देने आपलोगों के बीच आया हूं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. रघुवर दास ने कहा कि देश में आजादी के बाद करीब 60 सालों तक कांग्रेस का शासन रहा, लेकिन कांग्रेस सरकार की नीयत और नीति स्पष्ट नहीं थी. इसके कारण देश और राज्य का विकास रुक गया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्ट्राचार की जननी है. इसे उखाड़ फेंकना चाहिए. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हेमंत सोरेन सोने की चम्मच लेकर पैदा हुआ है. इसे गरीबी का एहसास कैसे होगा, जिसने कभी गरीबी देखी ही नहीं.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: राजमहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक अनंत ओझा का रिपोर्ट कार्ड

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार 2014 में केंद्र में आई, जिसके बाद इस डबल इंजन की सरकार ने राज्य में विकास की रेखा खीचीं हैं. हर क्षेत्र में हर एक वर्ग के लिए काम किए जा रहे हैं. प्रखंड में निर्माणाधीन ग्रिड का काम पूरा होने पर दिसंबर से सिमडेगा जिले के सभी क्षेत्रों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो सकेगी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना, मानधन योजना, आयुष्मान योजना सहित अन्य उपलब्धियां गिनाई.

Intro:मुख्यमंत्री रघुवर दास जन आशिर्वाद यात्रा के दौरान सिमडेगा पहुंचे, दो जनसभाओं को किया संबोधित

सिमडेगा: मुख्यमंत्री रघुवर दास गुरुवार को जन आशीर्वाद यात्रा के तहत सिमडेगा पहुंचे। जहां उन्होंने शहरी क्षेत्र के बाजारटांड में विशाल जनसभा को संबोधित किया, जिसके बाद वे कोलेबिरा के लिए रवाना हो गये। मुख्यमंत्री का चॉपर करीब 10:30 बजे अल्बर्ट एक्का स्टेडियम स्थित अस्थायी हैलीपैड पर उतरा। जिसके बाद उपस्थित भीड़ के साथ रघुवर दास कार्यक्रम स्थल पहुंचे।

मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में 5 वर्षों के दौरान हुए विकास कार्य का रिपोर्ट कार्ड देने आपलोगों के बीच आया हूं। अपने वक्तव्य के दौरान वे कांग्रेस पर जमकर बरसे। देश आजादी के बाद करीब 60 वर्षों तक कांग्रेस का शासन रहा, परंतु कांग्रेसी सरकार की नीयत और नीति स्पष्ट नहीं थी, जिसके कारण देश और राज्य का विकास रुक गया था। वहीं कांग्रेस पार्टी को मुख्यमंत्री ने भष्टाचार की जननी बताया। जिसे उखाड़ फेंकने का आह्वान उन्होंने किया। इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन को सोने के चम्मच लेकर पैदा हुआ बताया। इसे गरीबी का एहसास कैसे होगा, जिसने कभी गरीबी देखा ही नहीं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार 2014 में केन्द्र में आयी। जिसके बाद इस डबल इंजन की सरकार ने राज्य में विकास की रेखा खीचीं हैं। हर क्षेत्र में हरेक वर्ग के लिए कार्य किये जा रहे हैं। प्रखंड में निर्माणाधीन ग्रिड का कार्य पूर्ण होने पर दिसंबर से सिमडेगा जिले के सभी क्षेत्रों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो सकेगा। साथ ही मुख्यमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना, मानधन योजना, आयुष्मान योजना सहित अन्य उपलब्धियां गिनायी। कार्यक्रम के दौरान सांसद संजय सेठ, प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश, विधायक विमला प्रधान सहित अन्य मौजूद रहे।Body:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.