सिमडेगा: जिले के तामड़ा में बीती रात लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे कुछ युवक पुलिस के जवानों से उलझ गए और देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गई. वहीं, स्थिति बिगड़ते देख पुलिस के वरीय अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा कर आरोपी एक युवक को गिरफ्तार किया और अन्य दो रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.
जानकारी के अनुसार पुलिस के कुछ जवान लॉकडाउन के मद्देनजर तामड़ा में अपनी ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान गांव के ही कुछ युवक लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे, जिस पर जवानों ने आपत्ति जाहिर करते हुए घर जाने की बात कही, लेकिन तामड़ा निवासी तीन युवक सुल्तान खलीफा, सामा खलीफा और रिक्की खलीफा पुलिस के जवानों से ही उलझ पड़े. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने सुल्तान खलीफा नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, दो अन्य युवक सामा खलीफा और रिक्की खलीफा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले.
पुलिस ने बताया कि तीनों युवकों पर मामला दर्ज कर लिया गया है. रविवार रात गिरफ्तार किए गए युवक सुल्तान खलीफा को जेल भेज दिया गया है. वहीं 2 अन्य युवकों की तलाश की जा रही है. इधर विधि-व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस के जरिए सोमवार को तामड़ा में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान पुलिस ने लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की. साथ ही किसी भी परिस्थिति में कानून को अपने हाथ में न लेने की बात कही.