सिमडेगाः जिले के ग्रामीण इलाकों से बिजली बिल जमा करने में हो रही लोगों की असुविधा और राजस्व वृद्धि के लिए सिमडेगा विद्युत विभाग प्रखंडवार बिल वसूली कैंप लगाया जाएगा. पिछले कुछ महीनों से जिले में बिजली बिल की वसूली में काफी गिरावट आई थी, जिससे विभाग को राजस्व का काफी नुकसान हो रहा है. जिसका सीधा असर जिले को मिलने वाले पावर सप्लाई पर पड़ता.
ये भी पढ़ें-अब रामगढ़ से रांची तक रेल सफर होगा रोमांचक, चार सुरंगों से गुजरेगी ट्रेन
बिजली बिल जमा करने के लिए लगेगा कैंप
कार्यपालक अभियंता ने आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि समय पर बिजली बिल का भुगतान करें. जिससे सभी को पर्याप्त मात्रा में बिजली मिल सके और लोड सेटिंग की समस्या से न जुझना पड़े. वहीं बिजली विभाग ने लोगों को बिजली बिल जमा करने की सुविधा के लिए प्रखंडवार कैंप का आयोजन किया है. विभाग के कार्यपालक अभियंता ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि इससे लोगों को सहुलियत के साथ-साथ राजस्व में भी वृद्धि होगी.