सिमडेगा: हूल दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई ने मौन धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान शहरी क्षेत्र के हृदय स्थली महावीर चौक के पास भाजपा नेताओं ने पूर्व विधायक विमला प्रधान के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया.
धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम
इस दौरान राज्य में खराब होती विधि व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की गई.आमतौर पर भारतीय जनता पार्टी पूर्व के वर्षों में भारत की स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए सिदो-कान्हू की पुण्यतिथि को हूल दिवस के रूप में मनाती थी. पर बीते 12 जून को सिदो-कान्हू के छट्ठी पीढ़ी के वंशज रामेश्वर मुर्मू की हत्या अपराधियों ने कर दी थी. इतने दिन बीतने के बावजूद भी हत्या आरोपियों को पुलिस प्रशासन गिरफ्तार नहीं कर सकी है. जिसके विरोध में भाजपा ने पूरे राज्य में मौन धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया.
ये भी पढ़ें- शहीद सिदो-कान्हू के वंशज की हत्या पर बीजेपी कर रही राजनीति: रामेश्वर उरांव
सीबीआई जांच की मांग
स्वतंत्रता सेनानी सिदो-कान्हू संथाल परगना क्षेत्र के सुगनाडीह गांव के निवासी थे. सिमडेगा की पूर्व विधायक विमला प्रधान ने वर्तमान की कांग्रेस समर्थित जेएमएम सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था काफी खराब हो चुकी है. राज्य सरकार अपराधियों पर अंकुश लगाने में नाकाम रही है. उन्होंने कहा कि हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानी के वंशज की निर्मम हत्या कर दी गई. बावजूद हत्या का आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. अंदाजा लगाया जा सकता है कि सामान्य लोगों की स्थिति कैसी है. पूर्व विधायक ने कहा की वर्तमान सरकार सिदो-कान्हू के वंशज की हुई निर्मम हत्या की सीबीआई जांच कराए और उनके परिवार को सहायता दें.