सिमडेगा: बीजेपी की जिला इकाई ने कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की (Bandhu Tirkey) का पुतला दहन किया. बंधु तिर्की मांडर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. उन्होंने साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की (Rupa Tirkey) मामले में उनके परिजनों को सरकारी नौकरी और पेट्रोल पंप का प्रलोभन देकर सीबीआई जांच ना कराने की मांग की थी. बंधु तिर्की का ऑडियो और वीडियो वायरल होते ही बीजेपी हेमंत सरकार पर हमलावर है.
इसे भी पढ़ें: Rupa Tirkey Case: बंधु तिर्की के ऑडियो-वीडियो क्लिप को खंगालने में जुटी CBI
बीजेपी नेताओं ने कहा कि प्रलोभन देकर बंधु तिर्की सच को छुपाना चाह रहे हैं, जो कि अनुचित है. आदिवासी हित की बात करने वाले जेएमएम और कांग्रेस की सरकार में आदिवासी ही सुरक्षित नहीं है. राज्य में जंगलराज की स्थिति बन गई है. महिलाओं के साथ दुष्कर्म, गुंडे बदमाशों का राज और हत्या के मामले में भारी इजाफा हुआ है.
बंधु तिर्की का 27 मिनट का ऑडियो वीडियो क्ल्पि वायरल
महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की संदिग्ध मौत मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है. कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की का 27 मिनट का एक ऑडियो वीडियो क्लिप सीबीआई के हाथ लगी है. जिसमें विधायक रूपा तिर्की के परिजनों को नौकरी और पेट्रोल पंप देकर सीबीआई जांच नहीं कराने की बात कह रहे हैं. सीबीआई को ये वीडियो रांची में रूपा तिर्की के परिजनों से पूछताछ के दौरान मिला था. सीबीआई के डीएसपी पी गैरोला के मुताबिक वीडियो क्लिप की जांच की जा रही है. खबर के मुताबिक ऑडियो वीडियो क्लिप को मोबाइल से नहीं, बल्कि सीसीटीवी से कैप्चर किया गया है. वहीं ऑडियो क्लिप को सामान्य बातचीत के नजरिए से जांच की जा रही है, जरूरत होने पर ऑडियो और वीडियो क्लिप की फॉरेंसिक जांच भी कराई जा सकती है.