सिमडेगा: मुख्यमंत्री जी एक एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम हम खिलाड़ियों के लिए भी बनवा दें. ताकि, अच्छे से प्रैक्टिस कर सकें और दूसरे राज्यों के खिलाड़ियों की तरह बेहतर प्रदर्शन कर सकें. यह बात बिहार से सिमडेगा 11वीं सब जूनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप खेलने आई खिलाड़ियों ने कही.
यह भी पढ़ेंःसब-जूनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिपः डीसी ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह, सुरक्षा का लिया जायजा
बिहार से आए खिलाड़ियों ने बताया कि राज्य में एक भी एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम नहीं है. इससे प्रैक्टिस करने में काफी मुश्किल होती हैं. हमलोग चैंपियनशिप की तैयारी ग्रास ग्राउंड में करते हैं. बिहार टीम के मैनेजर सिद्दीक कहते हैं कि सिमडेगा में पहला ऐसा नेशनल मैच देखने को मिला है, जहां इतनी अच्छी सुविधा दी गई है. बिहार को लेकर कहते हैं कि खिलाड़ियों के लिए एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम नहीं है. बिहार में एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम होता, ताे नये खिलाड़ी उभर कर सामने आते.
बिहार टीम की कैप्टन अंकिता कुमारी कहती हैं उनकी टीम पूरी शिद्दत के साथ मैच खेल रही है. हालांकि, बिहार में एस्ट्रोटर्फ नहीं है, जिससे टीम अपेक्षा अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह करते हुए कहती हैं कि जल्द एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम बनवा दें, जिससे कि टीम टर्फ पर अच्छे से प्रैक्टिस कर सके.
बिहार टीम की खिलाड़ी जुम्मी कुमारी कहती हैं कि बिहार में खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं मिलती है. लेकिन, एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम नहीं होने के कारण ग्रास ग्राउंड पर प्रैक्टिस करना पड़ता है. नेशनल खेलने दूसरे राज्य में जाती हैं, तब टर्फ मिलता है. इस स्थिति में दूसरी टीमों के मुकाबले थोड़ा पीछे रह जाती हैं. इसके बावजूद अपनी पूरी कोशिश करती हूं.