ETV Bharat / state

साइबर क्राइम को लेकर जन जागरूकता अभियान, सिमडेगा पुलिस की पहल

सिमडेगा पुलिस ने साइबर क्राइम को लेकर लोगों में जागरूकता लाने के लिए अभियान शुरू (campaign by police regarding cyber crime) किया है. 10 से 15 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसके पहले दिन शहर में प्रभात फेरी निकाली गयी.

cyber-crime-awareness-campaign-by-police-in-simdega
सिमडेगा
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 11:15 AM IST

सिमडेगा: जिला में बढ़ते साइबर क्राइम (cyber crime in Simdega) पर अंकुश लगाने के लिए सिमडेगा पुलिस ने जागरूकता अभियान प्रारंभ किया है (campaign by police regarding cyber crime). इसके तहत सोमवार को शहर के गांधी मैदान परिसर से प्रभात फेरी निकाली गयी. जिसमें सैकड़ों की संख्या में पुलिस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया. इस दौरान बच्चे बैनर-पोस्टर और हाथों में तख्तियां लेकर साइबर क्राइस से बचने की अपील करते नजर आए.

यह भी पढ़ें: जामताड़ा मॉड्यूल रोकेगा साइबर अपराध, टीम में चार राज्य शामिल


साइबर क्राइम को लेकर जागरूकता: इस बारे में पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने बताया कि 10 से 15 अक्टूबर तक जिला के सभी थाना क्षेत्र में साइबर क्राइम को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम किया जाएगा. जन जागरूकता अभियान (awareness campaign by police) के अंतर्गत प्रभात फेरी, शपथ ग्रहण और हस्ताक्षर अभियान का आयोजन जिला के सभी थाना और ओपी में किया जाएगा. साथ ही चयनित स्कूलों में साइबर अपराध से संबंधित पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन क्विज प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी. वहीं जेएसएलपीएस के सहयोग से नुक्कड़ नाटक एवं पुलिस पदाधिकारी के द्वारा विद्यार्थियों के बीच जाकर साइबर अपराध के बारे में बताकर उन्हें जागरूक किया जाएगा.

देखें वीडियो

10 से 15 अक्टूबर तक अभियान: इस अभियान के तहत पहले दिन प्रभात फेरी, शपथ ग्रहण, हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए जागरूकता रथ को रवाना किया किया. 11 अक्टूबर को पदाधिकारियों द्वारा चयनित स्कूलों में साइबर अपराध से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. 12 अक्टूबर को चयनित स्कूलों में निबंध लेखन एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता होगी. 13 अक्टूबर को नुक्कड़ नाटक और जन प्रतिनिधि व हितधारकों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी. 14 अक्टूबर को नुक्कड़ नाटक सभा आयोजित होगी. 15 अक्टूबर को नगर भवन सिमडेगा में क्विज प्रतियोगिता, पुरस्कार वितरण समारोह होगा.

सिमडेगा: जिला में बढ़ते साइबर क्राइम (cyber crime in Simdega) पर अंकुश लगाने के लिए सिमडेगा पुलिस ने जागरूकता अभियान प्रारंभ किया है (campaign by police regarding cyber crime). इसके तहत सोमवार को शहर के गांधी मैदान परिसर से प्रभात फेरी निकाली गयी. जिसमें सैकड़ों की संख्या में पुलिस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया. इस दौरान बच्चे बैनर-पोस्टर और हाथों में तख्तियां लेकर साइबर क्राइस से बचने की अपील करते नजर आए.

यह भी पढ़ें: जामताड़ा मॉड्यूल रोकेगा साइबर अपराध, टीम में चार राज्य शामिल


साइबर क्राइम को लेकर जागरूकता: इस बारे में पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने बताया कि 10 से 15 अक्टूबर तक जिला के सभी थाना क्षेत्र में साइबर क्राइम को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम किया जाएगा. जन जागरूकता अभियान (awareness campaign by police) के अंतर्गत प्रभात फेरी, शपथ ग्रहण और हस्ताक्षर अभियान का आयोजन जिला के सभी थाना और ओपी में किया जाएगा. साथ ही चयनित स्कूलों में साइबर अपराध से संबंधित पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन क्विज प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी. वहीं जेएसएलपीएस के सहयोग से नुक्कड़ नाटक एवं पुलिस पदाधिकारी के द्वारा विद्यार्थियों के बीच जाकर साइबर अपराध के बारे में बताकर उन्हें जागरूक किया जाएगा.

देखें वीडियो

10 से 15 अक्टूबर तक अभियान: इस अभियान के तहत पहले दिन प्रभात फेरी, शपथ ग्रहण, हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए जागरूकता रथ को रवाना किया किया. 11 अक्टूबर को पदाधिकारियों द्वारा चयनित स्कूलों में साइबर अपराध से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. 12 अक्टूबर को चयनित स्कूलों में निबंध लेखन एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता होगी. 13 अक्टूबर को नुक्कड़ नाटक और जन प्रतिनिधि व हितधारकों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी. 14 अक्टूबर को नुक्कड़ नाटक सभा आयोजित होगी. 15 अक्टूबर को नगर भवन सिमडेगा में क्विज प्रतियोगिता, पुरस्कार वितरण समारोह होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.