ETV Bharat / state

जेसीबी चालक और मुंशी पर हत्या का आरोप, गड्ढे में मिट्टी डालने के दौरान दबा था अंकित - सिमडेगा में बच्चे की मौत

सिमडेगा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनाबीरा में सोमवार शाम एक 4 वर्षीय बच्चा अंकित को जीवित ही जमीन के अंदर दबा दिया गया था, जिससे दम घुटने के कारण उसकी मौत हो गई थी. घटना के बाद जेसीबी चालक और मुंशी वहां से भाग निकला. वहीं परिजनों ने जेसीबी चालक और मुंशी पर अंकित की हत्या का आरोप लगाया है. घटना की जानकारी मिलने पर सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा पीड़ित परिवार से मिलने बानाबीरा पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया. उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई कराने की बात कही है.

ankit family charged with JCB driver in murder his son in simdega, Child died after being buried in mud in Simdega, Child died in Simdega, सिमडेगा में  जेसीबी चालक पर अंकित की हत्या का आरोप, सिमडेगा में मिट्टी में दबकर बच्चे की मौत, सिमडेगा में बच्चे की मौत
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 5:53 PM IST

Updated : Aug 5, 2020, 8:53 PM IST

सिमडेगा: जिले में जेसीबी चालक और मुंशी की लापरवाही में 4 वर्षीय अंकित एक्का ने जान गंवा दी है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनाबीरा में सोमवार शाम एक 4 वर्षीय बच्चा अंकित को जीवित ही जमीन के अंदर दबा दिया गया था, जिससे दम घुटने के कारण उसकी मौत हो गई थी. घटना के बाद जेसीबी चालक और मुंशी वहां से भाग निकले. वहीं परिजनों ने जेसीबी चालक और मुंशी पर अंकित की हत्या करने का आरोप लगाया है.

देखें पूरी खबर

दो दिन घंटे बाद भी इस मामले में एक भी गिरफ्तारी नहीं

परिजनों का कहना है कि जानबूझकर उनके बच्चे को कंपनी का कार्य कर रहे जेसीबी चालक और मुंशी ने मिट्टी में दबा दिया. मामला सोमवार दोपहर करीब 3 बजे की है. जब अंकित घर के समीप ही खेल रहा था. वहीं पर बीते कुछ दिनों से केबलिंग का काम किया जा रहा था. इसी दौरान बच्चा खेल खेल में केबलिंग तार के लिए खोदे गए गड्ढे में छिपा हुआ था. तभी जेसीबी चालक ने बड़ी लापरवाही का परिचय देते हुए बच्चे के ऊपर मिट्टी डाल दी. जिससे बच्चा मिट्टी में दब गया और दम घुटने से उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना परिजनों को मंगलवार सुबह को मिली. परिजनों ने बताया कि मंगलवार सुबह काम करने वाले मजदूरों से पूछताछ करने पर उन्हें बच्चे के मिट्टी में दबे होने की जानकारी मिली. मंगलवार को लोगों के सहयोग से बच्चे को बाहर निकाला गया. इधर, जेसीबी चालक और मुंशी सोमवार से ही घटना को अंजाम देने के बाद फरार है. पुलिस जेसीबी को जब्त कर अपने साथ ले गई है. मामला सामने आने के दो दिन बाद भी इस मामले में एक भी गिरफ्तारी नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें- हजारीबाग: राम मंदिर निर्माण को लेकर पूरे देश में खुशी की लहर, गुरुकुल की 130 छात्राओं ने किया हवन

न्याय की गुहार
अंकित की बड़ी मां कहती हैं कि 4 वर्षीय बच्चे को जेसीबी चालक और मुंशी ने मिलकर मारा है. वहीं, अंकित की मां मरियम ने जिला प्रशासन से मामले पर न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि उसके बच्चे की हत्या की गई है, दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

दुखों का पहाड़ टूट पड़ा
अंकित के पिता रोशन एक्का पेशे से मजदूर हैं, जो फिलहाल खेतीबारी करते हैं और सामान्य दिनों में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. मां मरियम पेशे से गृहणी हैं. 4 वर्षीय अबोध बच्चे की मौत से इस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. रोशन और मरियम के दो बेटा और एक बेटी है, जिसमें दूसरे बच्चे अंकित की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- कोरोना इम्पैक्ट: सेक्रेटेरिएट आने से बच रहे मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी

पीड़ित परिवार की स्थिति काफी दयनीय
घटना के इतने समय बीतने के बावजूद पीड़ित परिवार को किसी तरह की सहायता या मुआवजा राशि उपलब्ध नहीं कराई गई है. पीड़ित परिवार की स्थिति काफी दयनीय है. वहीं, कंपनी के किसी भी अधिकारी ने पीड़ित परिवार से मिलने की भी कोशिश नहीं की.

हर संभव मदद का आश्वासन
घटना की जानकारी मिलने पर सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा पीड़ित परिवार से मिलने बानाबीरा पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया. उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई कराने की बात कही है. इसके अलावा विधायक ने हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया है.

सिमडेगा: जिले में जेसीबी चालक और मुंशी की लापरवाही में 4 वर्षीय अंकित एक्का ने जान गंवा दी है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनाबीरा में सोमवार शाम एक 4 वर्षीय बच्चा अंकित को जीवित ही जमीन के अंदर दबा दिया गया था, जिससे दम घुटने के कारण उसकी मौत हो गई थी. घटना के बाद जेसीबी चालक और मुंशी वहां से भाग निकले. वहीं परिजनों ने जेसीबी चालक और मुंशी पर अंकित की हत्या करने का आरोप लगाया है.

देखें पूरी खबर

दो दिन घंटे बाद भी इस मामले में एक भी गिरफ्तारी नहीं

परिजनों का कहना है कि जानबूझकर उनके बच्चे को कंपनी का कार्य कर रहे जेसीबी चालक और मुंशी ने मिट्टी में दबा दिया. मामला सोमवार दोपहर करीब 3 बजे की है. जब अंकित घर के समीप ही खेल रहा था. वहीं पर बीते कुछ दिनों से केबलिंग का काम किया जा रहा था. इसी दौरान बच्चा खेल खेल में केबलिंग तार के लिए खोदे गए गड्ढे में छिपा हुआ था. तभी जेसीबी चालक ने बड़ी लापरवाही का परिचय देते हुए बच्चे के ऊपर मिट्टी डाल दी. जिससे बच्चा मिट्टी में दब गया और दम घुटने से उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना परिजनों को मंगलवार सुबह को मिली. परिजनों ने बताया कि मंगलवार सुबह काम करने वाले मजदूरों से पूछताछ करने पर उन्हें बच्चे के मिट्टी में दबे होने की जानकारी मिली. मंगलवार को लोगों के सहयोग से बच्चे को बाहर निकाला गया. इधर, जेसीबी चालक और मुंशी सोमवार से ही घटना को अंजाम देने के बाद फरार है. पुलिस जेसीबी को जब्त कर अपने साथ ले गई है. मामला सामने आने के दो दिन बाद भी इस मामले में एक भी गिरफ्तारी नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें- हजारीबाग: राम मंदिर निर्माण को लेकर पूरे देश में खुशी की लहर, गुरुकुल की 130 छात्राओं ने किया हवन

न्याय की गुहार
अंकित की बड़ी मां कहती हैं कि 4 वर्षीय बच्चे को जेसीबी चालक और मुंशी ने मिलकर मारा है. वहीं, अंकित की मां मरियम ने जिला प्रशासन से मामले पर न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि उसके बच्चे की हत्या की गई है, दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

दुखों का पहाड़ टूट पड़ा
अंकित के पिता रोशन एक्का पेशे से मजदूर हैं, जो फिलहाल खेतीबारी करते हैं और सामान्य दिनों में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. मां मरियम पेशे से गृहणी हैं. 4 वर्षीय अबोध बच्चे की मौत से इस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. रोशन और मरियम के दो बेटा और एक बेटी है, जिसमें दूसरे बच्चे अंकित की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- कोरोना इम्पैक्ट: सेक्रेटेरिएट आने से बच रहे मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी

पीड़ित परिवार की स्थिति काफी दयनीय
घटना के इतने समय बीतने के बावजूद पीड़ित परिवार को किसी तरह की सहायता या मुआवजा राशि उपलब्ध नहीं कराई गई है. पीड़ित परिवार की स्थिति काफी दयनीय है. वहीं, कंपनी के किसी भी अधिकारी ने पीड़ित परिवार से मिलने की भी कोशिश नहीं की.

हर संभव मदद का आश्वासन
घटना की जानकारी मिलने पर सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा पीड़ित परिवार से मिलने बानाबीरा पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया. उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई कराने की बात कही है. इसके अलावा विधायक ने हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया है.

Last Updated : Aug 5, 2020, 8:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.