सिमडेगा: जिले के एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में आगामी 10 मार्च से नेशनल हाॅकी चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है. इसे सफल बनाने के लिए सोमवार को सिमडेगा नगर भवन में डीसी सुशांत गौरव और एसपी डाॅ शम्स तबरेज ने मैच के लिए पदस्थापित सभी मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान डीसी ने सभी पदाधिकारियों को उनकी ड्यूटी समझाई.
इसे भी पढ़ें- राष्ट्रीय सब जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप 10 मार्च से सिमडेगा में, 400 खिलाड़ियों का होगा आगमन
डीसी सुशांत गौरव ने कहा की आयोजन के दौरान सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी और कर्मी आपसी सामंजस्य बनाकर कार्य करें, जिससे कि सिमडेगा जैसे छोटे जगह में यह आयोजन सफल हो और पूरे देश के लिए एक मिसाल कायम हो.
सिमडेगा में एक ही धर्म है हाॅकी
डीसी ने बैठक के दौरान कहा कि सिमडेगा के रग-रग में हाॅकी बसता है, यहां का एक ही धर्म है हाॅकी, यही कारण है कि इतना बड़ा आयोजन सिमडेगा को मिला है, जिसे सभी को मिलकर सफल बनाना है. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं, बचे समय में पूरी व्यवस्था का पूर्वाभ्यास भी कर लिया जाएगा, जिससे कि आयोजन के दौरान किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो.