सिमडेगा: जिले में कोरोना के 8 नए मरीज मिले हैं, जिससे हड़कंप मच गया है. इन 8 मरीजों में से 6 पुरुष और 2 महिला हैं. ये सभी प्रवासी मजदूर हैं जो कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र से सिमडेगा लौटे थे. 5 लोग कुरडेग और 3 बानो प्रखंड के निवासी हैं.
कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी लोगों का सैंपल 24 मई को जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट बुधवार को आई है. कोरोना संक्रमितों की उम्र 17 से 65 वर्ष के बीच है. सिमडेगा में पहली बार एक बुजुर्ग में कोरोना संक्रमण का मामला सामने है, जिनकी उम्र 65 वर्ष है. ये सभी मरीज ब्लॉक क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे थे. सभी का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग इन्हें कोविड हॉस्पिटल बीरू शांति भवन में ले जाने की तैयारी कर रही है.
आपको बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़कर 25 हो गई है, जिसमें 2 लोग पहले ठीक हो चुके हैं. वहीं वर्तमान में 23 एक्टिव केस हैं.