ETV Bharat / state

सिमडेगा में 1 युवक की पीट-पीटकर हत्या, 8 आरोपी गिरफ्तार - सिमडेगा में हत्या का आरोपी गिरफ्तार

सिमडेगा के रेंगारी थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मृतक कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था. इस घटना को लेकर एसपी ने बताया कि हत्या में शामिल सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है, विनीत की हत्या आपसी विवाद में की गई है.

8 accused arrested in murder case of a youth simdega
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 3:37 PM IST

सिमडेगा: जिले के रेंगारी थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें रवि लकड़ा, जोसेफ डुंगडुंग, इस्माइल लकड़ा, विनय बाड़ा, प्रकाश लकड़ा, इसाक लकड़ा, सूरज ग्वाला और विनोद डुंगडुंग शामिल है. इन सभी आरोपियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.

देखें पूरी खबर

सोमवार की देर रात जोगिमुंडा गांव में एक युवक की हत्या आपसी विवाद में कर दी गई थी. मृतक की पहचान विनीत के रूप में हुई है, जो कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि विनीत कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था और गांव में सभी को डरा-धमकाकर गांव में दादागिरी करता था, साथ ही उसने गांव में कुछ लोगों से लेवी की भी मांग की थी, जिसके बाद उसे ऐसा न करने की हिदायत भी दी गई थी.

इसे भी पढे़ं:- सिमडेगा में कार और ट्रेलर के बीच टक्कर, 2 की मौत

सोमवार को इन्हीं सब बातों को लेकर उन लोगों में विवाद हुआ, जिसमें यह अप्रिय घटना घटी. एसपी संजीव कुमार ने बताया कि हत्या में शामिल सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है, विनीत की हत्या आपसी विवाद में की गई है, विनीत के गांव वालों से लेवी मांगे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें भी इस बात की जानकारी मिली थी, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है.

सिमडेगा: जिले के रेंगारी थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें रवि लकड़ा, जोसेफ डुंगडुंग, इस्माइल लकड़ा, विनय बाड़ा, प्रकाश लकड़ा, इसाक लकड़ा, सूरज ग्वाला और विनोद डुंगडुंग शामिल है. इन सभी आरोपियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.

देखें पूरी खबर

सोमवार की देर रात जोगिमुंडा गांव में एक युवक की हत्या आपसी विवाद में कर दी गई थी. मृतक की पहचान विनीत के रूप में हुई है, जो कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि विनीत कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था और गांव में सभी को डरा-धमकाकर गांव में दादागिरी करता था, साथ ही उसने गांव में कुछ लोगों से लेवी की भी मांग की थी, जिसके बाद उसे ऐसा न करने की हिदायत भी दी गई थी.

इसे भी पढे़ं:- सिमडेगा में कार और ट्रेलर के बीच टक्कर, 2 की मौत

सोमवार को इन्हीं सब बातों को लेकर उन लोगों में विवाद हुआ, जिसमें यह अप्रिय घटना घटी. एसपी संजीव कुमार ने बताया कि हत्या में शामिल सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है, विनीत की हत्या आपसी विवाद में की गई है, विनीत के गांव वालों से लेवी मांगे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें भी इस बात की जानकारी मिली थी, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.